(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
'ज़िम्बाब्वे न खेलूं तो जी घबराता है...', Babar Azam हुए ट्रोलिंग का शिकार, आयरलैंड के खिलाफ बनाया 'ज़ीरो'
Babar Azam: पाकिस्तान और आयरलैंड के बीच खेली जा रही तीन मैचों की टी20 सीरीज़ के दूसरे मुकाबले में बाबर आज़म बिना खाता खोले ही पवेलियन लौट गए थे, जिसके बाद उन्हें ट्रोलिंग का शिकार होना पड़ा.
Babar Azam Trolling: बाबर आज़म इन दिनों आयरलैंड दौर पर तीन मैचों की टी20 सीरीज़ में पाकिस्तान की कप्तानी कर रहे हैं. हाल ही में बाबर को दोबारा पाकिस्तान का व्हाइट बॉल कप्तान बनाया गया था. लेकिन आयरलैंड के खिलाफ सीरीज़ के दूसरे मुकाबले में बाबर बल्ले से पूरी तरह फ्लॉप दिखाई दिए. वह बिना खाता खोले ही पवेलियन लौट गए. 'जीरो' पर आउट होने के बाद लोगों ने बाबर को ट्रोल करना शुरू कर दिया है.
भले ही पाकिस्तान ने आयरलैंड को दूसरे टी20 में हरा दिया, लेकिन टीम के कप्तान का फ्लॉप होना टी20 विश्व कप 2024 से पहले बिल्कुल भी अच्छी खबर नहीं है. बाबर के ज़ीरो पर आउट होते ही फैंस ने सोशल मीडिया पर उन्हें जमकर ट्रोल करना शुरू कर दिया. एक यूज़र ने बाबर के विकेट का वीडियो शेयर करते हुए उसमें बड़ा ही दिलचस्प बैकग्राउंड म्यूजिक एड किया. उस म्यूजिक के बोल 'ज़िम्बाब्वे न खेलूं तो जी घबराता है' इस तरह से थे. यहां देखिए रिएक्शन...
4 Balls Duck Against mighty
— B R O W N (@insideoutdrv) May 12, 2024
Ireland But but bruh he's King of World cricket 🔔. #PAKvsIRE #BabarAzam pic.twitter.com/z7bjZsz8Ua
Zimbabar and Ghareebo ka Shubman Gill Out 🐢🫵🤣#PAKvsIRE #BabarAzam pic.twitter.com/jcAP4RCxHa
— Pathan Bhai (@PathanBhaiii) May 12, 2024
One Sun,
— TukTuk Academy (@TukTuk_Academy) May 12, 2024
One Moon
And one Babar Azam.
Bobby Badshah gone for 4 ball DUCK against mighty Ireland🥵🫡 pic.twitter.com/OhfPXVuavs
Babar Azam Duck 😵💫
— Dr.Shaun🇵🇸 (@fiftysix56__) May 12, 2024
Nothing is more painful than this 🙃#PAKvsIRE pic.twitter.com/2Cp6xh0mHr
Meanwhile Duck for Babar Azam against Ireland in 190+ Runchase 😷#PAKvsIRE pic.twitter.com/kwBJJgj0pD
— 𝑺𝒉𝒆𝒃𝒂𝒔 (@Shebas_10dulkar) May 12, 2024
Babar Azam fans arriving to defend Ghanta pic.twitter.com/nl8vnPTnGt
— N (@SaadonaBreak1) May 12, 2024
Babar Azam scored a Duck against Ireland 🤣pic.twitter.com/0otAepk4g2
— Jahazi (@Oye_Jahazi) May 12, 2024
इस तरह मैच जीती पाकिस्तान
डबलिन में खेले गए मुकाबले में पाकिस्तान ने टॉस जीतकर बॉलिंग करने का फैसला किया. पहले बैटिंग के लिए उतरी आयरलैंड ने 20 ओवर में 7 विकेट पर 193 रन बोर्ड पर लगाए. टीम के लिए लोर्कन टकर ने सबसे बड़ी पारी खेलते हुए 34 गेंदों में 5 चौके और 2 छक्कों की मदद से 51 रन बनाए. इसके अलावा टीम के बाकी बल्लेबाज़ ज़्यादा बड़ी पारी नहीं खेल रहे, सबसे छोटा-छोटा योगदान दिया.
फिर लक्ष्य का पीछा करने उतरी पाकिस्तान ने 16.5 ओवर में जीत अपने नाम कर ली. टीम के लिए फखर ज़मान ने 40 गेंदों में 6 चौके और 6 छक्कों की मदद से 78 रनों की सबसे बड़ी पारी खेली. इसके अलावा मोहम्मद रिज़वान ने 46 गेंदों में 6 चौके और 4 छक्कों की मदद से 75* रन स्कोर किए.
ये भी पढ़ें...