Babar Azam Trolling: बाबर आज़म इन दिनों आयरलैंड दौर पर तीन मैचों की टी20 सीरीज़ में पाकिस्तान की कप्तानी कर रहे हैं. हाल ही में बाबर को दोबारा पाकिस्तान का व्हाइट बॉल कप्तान बनाया गया था. लेकिन आयरलैंड के खिलाफ सीरीज़ के दूसरे मुकाबले में बाबर बल्ले से पूरी तरह फ्लॉप दिखाई दिए. वह बिना खाता खोले ही पवेलियन लौट गए. 'जीरो' पर आउट होने के बाद लोगों ने बाबर को ट्रोल करना शुरू कर दिया है.
भले ही पाकिस्तान ने आयरलैंड को दूसरे टी20 में हरा दिया, लेकिन टीम के कप्तान का फ्लॉप होना टी20 विश्व कप 2024 से पहले बिल्कुल भी अच्छी खबर नहीं है. बाबर के ज़ीरो पर आउट होते ही फैंस ने सोशल मीडिया पर उन्हें जमकर ट्रोल करना शुरू कर दिया. एक यूज़र ने बाबर के विकेट का वीडियो शेयर करते हुए उसमें बड़ा ही दिलचस्प बैकग्राउंड म्यूजिक एड किया. उस म्यूजिक के बोल 'ज़िम्बाब्वे न खेलूं तो जी घबराता है' इस तरह से थे. यहां देखिए रिएक्शन...
इस तरह मैच जीती पाकिस्तान
डबलिन में खेले गए मुकाबले में पाकिस्तान ने टॉस जीतकर बॉलिंग करने का फैसला किया. पहले बैटिंग के लिए उतरी आयरलैंड ने 20 ओवर में 7 विकेट पर 193 रन बोर्ड पर लगाए. टीम के लिए लोर्कन टकर ने सबसे बड़ी पारी खेलते हुए 34 गेंदों में 5 चौके और 2 छक्कों की मदद से 51 रन बनाए. इसके अलावा टीम के बाकी बल्लेबाज़ ज़्यादा बड़ी पारी नहीं खेल रहे, सबसे छोटा-छोटा योगदान दिया.
फिर लक्ष्य का पीछा करने उतरी पाकिस्तान ने 16.5 ओवर में जीत अपने नाम कर ली. टीम के लिए फखर ज़मान ने 40 गेंदों में 6 चौके और 6 छक्कों की मदद से 78 रनों की सबसे बड़ी पारी खेली. इसके अलावा मोहम्मद रिज़वान ने 46 गेंदों में 6 चौके और 4 छक्कों की मदद से 75* रन स्कोर किए.
ये भी पढ़ें...