Watch: पाकिस्तानी संसद में घमासान, भरी सभा में बाबर आजम की हुई बेइज्जती; देखें वायरल वीडियो
T20 World Cup 2024: पाकिस्तान टीम के खराब प्रदर्शन का मामला पाकिस्तानी संसद जा पहुंचा है. एक सांसद ने पूरी पाकिस्तान टीम और बाबर आजम को भरी सभा में ट्रोल कर दिया है.
T20 World Cup 2024: पाकिस्तान के टी20 वर्ल्ड कप में खराब प्रदर्शन के बाद बाबर आजम और उनकी टीम को चौतरफा आलोचनाएं झेलनी पड़ रही हैं. पहले मेजबान USA और फिर चिर प्रतिद्वंदी भारत के खिलाफ हार से पाकिस्तानी लोग बहुत निराश हैं. मगर अब यह मामला पाकिस्तान की संसद में जा पहुंचा है, जहां अब्दुल कादिर पटेल नाम के सांसद ने बीच सभा में बाबर आजम और पाक टीम को ट्रोल कर दिया है. यहां तक कि उन्होंने पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान का जिक्र करते हुए भी तंज़ कसा है.
अब्दुल कादिर पटेल ने कहा कि ये पाकिस्तान टीम को क्या हो गया है, जो ये USA से भी हार गए. भारत से भी हारने पर इस सांसद ने कहा कि बाबर आजम को एक सीनियर क्रिकेटर से सबक लेकर जलसा रखना चाहिए और उसमें कागज लहराते हुए कहे कि उनके खिलाफ साजिश हो रही है. ऐसा करके बाबर आजम पूरे मामले को ही शांत कर सकते हैं. बता दें कि अविश्वास प्रस्ताव के समय इमरान खान ने पर्चा लहराते हुए यही शब्द कहे थे, जिनका अब्दुल कादिर पटेल ने जिक्र किया है.
Babar Azam Trolled in Pakistan’s Parliament very badly. A sad moment for Pakistan’s captain.#Babarazam
— Darshit Trivedi (@Darshit1109) June 22, 2024
pic.twitter.com/sSN0vf5LBz
याद दिला दें कि पाकिस्तान 2022 टी20 वर्ल्ड कप की उपविजेता टीम रही, जहां फाइनल में उसे इंग्लैंड के हाथों हार मिली थी. मगर इस बार पाक टीम पहले राउंड से भी आगे नहीं बढ़ सकी. पहले बाबर आजम की कप्तानी में पाकिस्तान को USA के हाथों उलटफेर का शिकार बनना पड़ा, जिनका मैच सुपर ओवर तक चला था. उसके बार पाक टीम जीत के करीब आकर भी भारत से हार गई थी. उसके बाद आयरलैंड और कनाडा पर जीत से भी उसे कुछ फायदा नहीं मिला, इसलिए पाकिस्तान सुपर-8 में नहीं जा सकी. इससे पहले पाकिस्तान 2023 वनडे क्रिकेट वर्ल्ड कप में भी बाबर आजम की कप्तानी में नॉकआउट स्टेज में नहीं पहुंच पाया था. इस कारण बाबर आजम को कप्तानी से हटाए जाने की मांग भी उठी है
यह भी पढ़ें: