Babar Azam SA vs PAK: बाबर आजम का चमत्कार, एक ही दिन में जड़े दो अर्धशतक, फॉलोऑन देकर फंसी दक्षिण अफ्रीका!
South Africa vs Pakistan 2nd Test: पाकिस्तान के दिग्गज बल्लेबाज बाबर आजम ने कमाल कर दिया है. उन्होंने एक ही दिन में दो अर्धशतक जड़ दिए. मसूद ने केपटाउन टेस्ट में शतक लगाया.
South Africa vs Pakistan 2nd Test: पाकिस्तान के दमदार खिलाड़ी बाबर आजम ने कमबैक कर लिया है. उन्होंने बेहतरीन अंदाज में वापसी की है. बाबर ने दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ केपटाउन टेस्ट में एक ही दिन में दो अर्धशतक जड़ दिए. उन्होंने इससे पहले भी दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ कमाल की पारी खेली थी. दक्षिण अफ्रीका ने पाकिस्तान को केपटाउन टेस्ट में फॉलोऑन दिया था. लेकिन अब वह मुश्किल में आती दिख रही है.
दरअसल दक्षिण अफ्रीका ने पाकिस्तान के खिलाफ पहली पारी में 615 रन बनाए थे. इसके बाद पाक टीम पहली पारी के लिए मैदान पर उतरी. लेकिन वह 194 रनों के स्कोर पर ऑल आउट हो गई. इस पारी में बाबर की अहम भूमिका रही. उन्होंने 58 रन बनाए. बाबर का यह अर्धशतक टीम के लिए अहम रहा. वहीं बाबर दूसरी पारी में भी चमके. उन्होंने दूसरी पारी में अर्धशतक जड़ दिया.
बाबर आजम ने एक ही दिन में लगाए दो अर्धशतक -
पाक टीम पहली पारी में केपटाउन टेस्ट के तीसरे दिन रविवार को ऑल आउट हो गई थी. वहीं टीम रविवार को ही दूसरी पारी के लिए भी मैदान पर उतरी. इस दौरान बाबर ने 81 रनों की पारी खेली. उन्होंने 124 गेंदों का सामना करते हुए 10 चौके लगाए. बाबर की इस पारी की बदौलत पाकिस्तान ने 200 रनों का स्कोर पार कर लिया.
फॉलोऑन देकर फंस गई दक्षिण अफ्रीका, मसूद का शतक -
दक्षिण अफ्रीका ने पाकिस्तान को फॉलोऑन दिया था. लेकिन अब वह फंसती हुई नजर आ रही है. पाकिस्तान ने पहली पारी में 194 रन बनाए थे. वहीं दूसरी पारी में महज 1 विकेट के नुकसान के साथ 213 रन बनाए हैं. इस दौरान शान मसूद ने शतक लगाया. उन्होंने तीसरे दिन का खेल खत्म होने तक नाबाद 102 रन बनाए. इस दौरान 14 चौके लगाए. पाकिस्तान को जीत के लिए अब 208 रनों की जरूरत है.
.@babarazam258 and @shani_official become the first Asian opening pair to have a 200-plus partnership in South Africa 🤝
— Pakistan Cricket (@TheRealPCB) January 5, 2025
Babar is dismissed after a solid 81 🏏#SAvPAK pic.twitter.com/50Em4u6xri
Another half-century for @babarazam258, his third of the series 🏏#SAvPAK pic.twitter.com/fuZCzqOSmS
— Pakistan Cricket (@TheRealPCB) January 5, 2025
यह भी पढ़ें : Dhanashree Chahal: क्या नशे में थे युजवेंद्र चहल? धनश्री के साथ तलाक की खबरों के बीच वीडियो वायरल