PAK vs BAN: पूर्व पाक सिलेक्टर का संगीन आरोप, कहा- बाबर आजम जिद्दी, सिलेक्टर्स की बात नहीं मानते
Babar Azam: मोहम्मद वसीम ने बाबर आजम को जिद्दी बताया है. उन्होंने कहा कि बाबर आजम बहुत जिद्दी था और अक्सर चयन समिति के सुझावों का विरोध करता था.
Mohammad Wasim On Babar Azam: मंगलवार को बांग्लादेश ने दूसरे और आखिरी टेस्ट में पाकिस्तान को 6 विकेट से हरा दिया. इस तरह बांग्लादेश ने पाकिस्तान के खिलाफ 6 विकेट से ऐतिहासिक जीत दर्ज की. जब पांचवें दिन का खेल हुआ बांग्लादेश को 143 रनों की दरकार थी और उसके 10 विकेट सुरक्षित थे. बांग्लादेश ने 4 विकेट पर लक्ष्य हासिल कर लिया. इस तरह बांग्लादेश ने 2-0 की ऐतिहासिक जीत अपने नाम की. इस हार के बाद पाकिस्तान टीम पर लगातार सवाल उठ रहे हैं. बाबर आजम समेत अन्य बल्लेबाज लगातार आलोचकों के निशाने पर हैं.
बाबर आजम बहुत जिद्दी- मोहम्मद वसीम
बांग्लादेश के खिलाफ टेस्ट सीरीज में बाबर आजम बुरी तरह फ्लॉप रहे. वहीं, इस शर्मनाक प्रदर्शन के बीच पाकिस्तान के पूर्व मुख्य चयनकर्ता मोहम्मद वसीम ने बाबर आजम को लेकर सनीसनीखेज बयान दिया है. मोहम्मद वसीम ने बाबर आजम को जिद्दी बताया है. उन्होंने कहा कि बाबर आजम बहुत जिद्दी था और अक्सर चयन समिति के सुझावों का विरोध करता था. अब सोशल मीडिया पर मोहम्मद वसीम का बयान तेजी से वायरल हो रहा है. इसके अलावा बाबर आजम के आलोचक लगातार अपनी प्रतिक्रिया दे रहे हैं. साथ ही मोहम्मद वसीम का बयान सोशल मीडिया पर चर्चा का विषय बना हुआ है.
ऐसा रहा है मोहम्मद वसीम का कार्यकाल...
बताते चलें कि मोहम्मद वसीम को दिसंबर 2020 में चीफ सिलेक्टर बनाया गया औ तकरीबन 2 साल बाद दिसंबर 2022 में हटा दिया गया. वहीं, वनडे वर्ल्ड कप में बदतर प्रदर्श के बाद बाबर आजम ने कप्तानी से इस्तीफा दे दिया था. हालांकि, इसके बाद फिर टी-20 वर्ल्ड कप 2024 से पहले बाबर आजम को वाइट-बॉल क्रिकेट की कप्तानी सौंप दी गई. जबकि टेस्ट फॉर्मेट की कप्तानी शान मसूद संभालते हैं.
ये भी पढ़ें-
जब एमएस धोनी ने शार्दुल ठाकुर की मदद करने से किया था मना, हरभजन सिंह ने सुनाया दिलचस्प किस्सा