(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
Video: 161 रनों की पारी खेलने के बाद गेंदबाजी करते नज़र आए बाबर आज़म, पहले ओवर में दिए इतने रन
Pakistan vs New Zealand: कराची में खेले जा रहे पहले टेस्ट की पहली पारी में बाबर आज़म ने 161 रनों की शानदार पारी खेली. इसके बाद वह गेंदबाजी करते भी नज़र आए.
Babar Azam Bowling Video: पाकिस्तान और न्यूजीलैंड के बीच कराची में पहला टेस्ट मैच खेला जा रहा है. इस टेस्ट में पाकिस्तान ने अपनी पहली पारी में 438 रन बनाए. पाकिस्तान के लिए बाबर आज़म ने 161 और आगा सलमान ने 103 रनों की शानदार पारी खेली. इसके बाद न्यूजीलैंड की पारी के दौरान पाक कप्तान बाबर आज़म गेंदबाजी करते दिखे.
बाबर आज़म ने अपने पहले ओवर में सिर्फ तीन रन दिए. उनकी कुछ गेंदें ऐसी थीं, जैसे कोई परिपक्व स्पिनर गेंदबाजी करता है. इससे पहले बाबर ने बल्ले से धमाल मचाया था और 161 रनों की पारी खेल कई बड़े रिकॉर्ड अपने नाम किए थे. पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने सोशल मीडिया पर बाबर आज़म की गेंदबाजी का वीडियो शेयर किया है. यह वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है.
🚨 @babarazam258 bowling 🚨
— Pakistan Cricket (@TheRealPCB) December 27, 2022
Disciplined stuff, skipper 👍#PAKvNZ | #TayyariKiwiHai pic.twitter.com/eMfduIX7Zx
इससे पहले दूसरे दिन बाबर अपने कल के स्कोर में एक भी रन नहीं जोड़ सके और टिम साउथी की गेंद पर कैच आउट हो गए. बाबर आज़म जब आउट हुए तो पाकिस्तान का स्कोर 318 रन था. इसके बाद आगा सलमान ने मोर्चा संभाला और पुछल्ले बल्लेबाजों के साथ अकेले टीम का स्कोर 400 के पार पहुंचा दिया.
आगा सलमान ने 155 गेंदों में 17 चौकों की मदद से 103 रन बनाए. टेस्ट क्रिकेट में यह उनका पहला शतक है. इससे पहले वह तीन अर्धशतक लगा चुके हैं. वहीं लगभग चार साल बाद टीम में वापसी करने वाले सरफराज अहमद ने भी 86 रनों की महत्वपूर्ण पारी खेली.
पाकिस्तान के 438 रनों के जवाब में न्यूजीलैंड को टॉम लाथम और डेवोन कॉन्वे ने ठोस शुरुआत दिलाई है. खबर लिखे जाने तक न्यूजीलैंड ने बिना कोई विकेट गंवाए 67 रन बना लिए हैं. लाथम 30 और कॉन्वे 33 रनों पर खेल रहे हैं.
यह भी पढ़ें-