PSL 2023: पाकिस्तान क्रिकेट लीग (PSL) के अगले सीज़न से पहले फ्रेंचाइज़ी पेशावर ज़ल्मी ने अपनी टीम में बड़ बदलाव किया है. 2023 में होने वाले पीएसएलस में ज़ल्मी की कमान बाबार आज़म संभालेंगे. बाबार ने मौजूदा कप्तान वहाब रियाज़ को रिप्लेस कर दिया है. वहाब रियाज़ की कप्तानी में टीम पिछले साल एलिमिनेटर राउंड से बाहर हुई थी. ईसपीएन क्रिकइंफो के मुताबिक, पेशावर ज़ल्मी ने बाबार आज़म को कराची किंग्स से शोएब मलिक और हैदर अली के बदले में अपनी टीम में शामिल किया है. टीम 2021 के नई कोर बनाने के लक्ष्य के साथ आगे बढ़ती हुई दिखाई दे रही है. 


पेशावर ज़ल्मी ने 2017 में पीएसएल की खिताब अपने नाम किया था. उसके बाद से टीम 2018, 2019 2021 में फाइनल में पहुंची. वहीं 2020 और 2022 में टीम का सफर एलिमिनेटर तक का रहा. वहाब रियाज़ हमेशा से टीम के लिए मज़बूत पक्ष रहे हैं. लेकिन 37 वर्षीय वहाब फील्ड पर अपनी छाप छोड़ने में नाकाम होत दिख रहे थे. वहाब पीएसएल में खिलाड़ियों की कैटेगरी में इस साल प्लेटिनम से डायमंड पर आ गए थे.


मज़बूत टीम की तलाश में पेशावर ज़ल्मी


पेशावर ज़ल्मी, कराची में 15 दिसंबर को होने वाले पीएसएल ड्राफ्ट के लिए 11 खिलाड़ियों की तलाश कर रही है. टीम ने बाबार के साथ हिटिंग बल्लेबाज़ मोहम्मद हारिस को भी साइन किया और शेरफेन रदरफोर्ड, आमिर जमाल, सलमान इरशाद और टॉम-कोहलर कैडमोर को रिटेन किया. 


इस्लामाबाद यूनाइटेड के साथ शुरु हुआ था बाबार का सफर


बाबार सीज़न के पहले साल (2016) इस्लामाबाद यूनाइटेड के साथ जुड़े. इस्लामाबाद यूनाइटेड ने उन्हें दो मैचों के बाद ड्रॉप कर दिया था. इसके अलगे साल यानी 2017 से बाबर कराची किंग्स का हिस्सा बने, जहां उन्होंने अपना जलवा दिखाया और टूर्नामेंट के हाई स्कोरर बने. बाबर ने टूर्नामेंट के कुल 68 मैचों में 43.60 की औसत और 121.97 के स्ट्राइक रेट से 2413 रन बनाए. इमाद वसीम कराची किंग्स के नए कप्तान होंगे. बता दें कि टूर्नामेंट का अगला सीज़न 9 फरवरी, 2023 से खेला जाना है. 


 


 


ये भी पढ़ें...


IND vs BAN: फील्डिंग में हुई चूक से भारत को मिली 5 रनों की पेनाल्टी, देखें बांग्लादेश से कहां हुई गलती