Joe Root को पछाड़कर Babar Azam बन सकते हैं टेस्ट के नंबर वन बल्लेबाज, पूर्व श्रीलंकाई दिग्गज का बयान
श्रीलंका के पूर्व दिग्गज क्रिकेटर महेला जयवर्धने ने कहा कि बाबर आजम भविष्य में जो रूट को पछाड़कर टेस्ट में नंबर वन बल्लेबाज बन सकते हैं.
श्रीलंका के पूर्व कप्तान और दिग्ग्ज बल्लेबाज महेला जयवर्धने ने पाकिस्तान के कप्तान बाबर आजम को लेकर बड़ा बयान दिया है. महेला जयवर्धने ने पाकिस्तान के कप्तान और शानदार बल्लेबाज बाबर आजम को लेकर कहा कि वह भविष्य में इंग्लैंड के बल्लेबाज जो रूट को टेस्ट की बैटिंग रैकिंग में पछाड़कर नंबर वन का ताज हासिल कर सकते हैं.
जो रूट हैं टेस्ट के नंबर वन बल्लेबाज
आपको बता दें कि जो रूट अभी बल्लेबाजों की टेस्ट रैकिंग में पहले स्थान पर काबिज हैं. वह इस साल जून महीने से रैकिंग में पहले स्थान पर पहुंचे हैं. वह फिलहाल शानदार फॉर्म में हैं और इंग्लैंड टीम के नए कोच ब्रैंडन मैकल्लम के सुझाव के अनुसार शानदार बल्लेबाजी कर रहे हैं. वहीं दूसरी ओर पाकिस्तान के बल्लेबाज बाबर आजम इस वक्त दुनिया के एक मात्र ऐसे बल्लेबाज हैं जो क्रिकेट के तीनों फॉर्मेट के बल्लेबाजी रैकिंग में टॉप-3 में जगह बनाए हुए हैं. उन्होंने तीनों फॉर्मेट में कमाल की बल्लेबाजी की है. वहीं वह फिलहाल टेस्ट में तीसरे स्थान पर मौजूद हैं.
बाबर एक खास प्लेयर हैं
श्रीलंकाई दिग्गज महेला जयवर्धने ने कहा कि मैं कहूंगा कि बाबर आज़म के पास एक अवसर है. वह क्रिकेट के तीनों प्रारूपों में लगातार अच्छा कर रहा है और यह उसकी रैंकिंग में दिखता है. वह एक स्वाभाविक रूप से प्रतिभाशाली खिलाड़ी है, वह सभी परिस्थितियों में खेलता है, उसके पास खेल का अनुकूल करने का भी समय है. उन्होंने बाबर के बल्लेबाजी को लेकर कहा कि यह बस टेक्निक है. वह किसी भी वक्त बल्लेबाजी के दौरान घबराते नहीं हैं. उनके इसी शानदार बल्लेबाजी को देखते हुए लगता है कि वह बहुत जल्द टेस्ट रैकिंग में नंबर वन बल्लेबाज बन जाएंगे.
यह भी पढ़ें:
IPL की आलोचना करने वालों पर बरसे Sunil Gavaskar, कहा- आप अपने क्रिकेट पर ध्यान दें, यहां दखल ना दें