Babar Azam In AUS vs PAK Test Series: ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ तीन मैचों की टेस्ट सीरीज बाबर आजम के लिए बेहद ही खराब साबित हुई. इन तीन टेस्ट मैचों की 6 पारियों में वह कुल 126 रन बना सके. यानी उनका बल्लेबाजी औसत यहां केवल 21 रन का रहा. बाबर के इस खराब प्रदर्शन का नतीजा पूरी पाकिस्तान टीम को भुगतना पड़ा. दरअसल, आखिरी दो टेस्ट मैचों में पाकिस्तान की टीम ने कुछ मौकों पर जीत की उम्मीद जगाई थी लेकिन खराब बल्लेबाजी ने पाकिस्तान से ये मौके छीन लिए. यहां अगर बाबर एकाध बड़ी पारी खेल जाते तो शायद पाकिस्तान ऑस्ट्रेलिया में 28 साल से टेस्ट मुकाबला न जीत पाने के सिलसिले को तोड़ सकता था.
बहरहाल, पाकिस्तान का ऑस्ट्रेलिया दौरा खत्म हो चुका है और हमेशा की तरह पाकिस्तान की टीम यहां अपने सभी मुकाबले गंवाकर वतन लौट रही है. इन सब के बीच अब एक बड़ा सवाल यह उठ रहा है कि आखिरी बाबर आजम का टेस्ट क्रिकेट में फिर से वही पुराना रंग कब नजर आएगा?
बेहद खराब रहा साल 2023
बाबर आजम केवल ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टेस्ट सीरीज में ही फ्लॉप नहीं रहे हैं. पिछले पूरे साल बाबर आजम लाल गेंद के सामने खराब खेले हैं. हालत यह है कि साल 2023 में वह टेस्ट क्रिकेट में एक अर्धशतक तक नहीं जमा सके. बाबर ने पिछले साल 5 टेस्ट मैच खेले. इन मुकाबलों की 9 पारियों में बाबर ने कुल 204 रन बनाए. यानी पूरे साल उनका बल्लेबाजी औसत 22.66 रहा. यहां बाबर का सर्वोच्च स्कोर 41 रहा. पाकिस्तान के बल्लेबाजों में टेस्ट क्रिकेट में इतना बुरा साल पिछले 28 सालों में किसी का नहीं रहा. आखिरी बार 1995 में पाकिस्तान के बल्लेबाज बासित अली टेस्ट क्रिकेट में पूरे साल एक भी अर्धशतक नहीं जमा पाए थे.
बाबर आजम जैसे क्षमता वाले खिलाड़ी का इतना खराब फॉर्म निश्चित तौर पर बड़े सवाल खड़े करता है. जिस खिलाड़ी की तुलना विराट कोहली जैसे दिग्गज खिलाड़ी से होती है, उसका ऐसा दयनीय प्रदर्शन वाकई विश्लेषण करने का विषय है. फिलहाल, पाकिस्तान टीम को अब न्यूजीलैंड के खिलाफ टी20 सीरीज में हिस्सा लेना है और इसके बाद पाकिस्तान सुपर लीग के मुकाबले शुरू हो जाएंगे. ऐसे में देखना होगा कि आगे टेस्ट क्रिकेट में बाबर का बल्ला कब रन बरसाता है.
दमदार हैं बाबर आजम के इंटरनेशनल आंकड़े
बाबर आजम ने अब तक अपने करियर में 52 टेस्ट मैच खेले हैं. यहां उन्होंने 45.85 की बल्लेबाजी औसत से 3898 रन बनाए. वह टेस्ट क्रिकेट में 9 शतक और 26 अर्धशतक जमा चुके हैं. टेस्ट के मुकाबले वनडे और टी20 क्रिकेट में वह ज्यादा कामयाब नजर आते हैं. वनडे में उनका बल्लेबाजी औसत 56.72 है. वहीं टी20 क्रिकेट में वह 41.48 की औसत से रन बनाते हैं.
यह भी पढ़ें...