बाबर आजम ने साल 2015 में पाकिस्तान के लिए अपना डेब्यू किया था. डेब्यू के तुरंत बाद ही वो पाकिस्तान क्रिकेट टीम के सबसे भरोसेमंद खिलाड़ी बन गए थे. वनडे और टी20 दोनों में इस खिलाड़ी का एवरेज 50 के ऊपर है. वहीं टेस्ट क्रिकेट में बाबर अभी भी अपने पांव जमाने की कोशिश कर रहे हैं. टेस्ट में बाबर के नाम 1 शतक और 11 अर्धशतक हैं.


अब पाकिस्तान के कप्तान सरफराज अहमद ने बाबर आजम की तारीफ की है. उन्होंने कहा कि अगर बाबर ऐसे ही प्रदर्शन करते गए तो वो जल्द ही विराट कोहली और स्टीव स्मिथ की लिस्ट में शामिल हो जाएंगे. इस दौरान उन्होंने इस लिस्ट में केन विलियमसन और जो रूट का भी नाम लिया.


बता दें कि श्रीलंका के खिलाफ सीरीज के लिए बाबर को पाकिस्तान के वनडे टीम का उप कप्तान बनाया गया है. इसको लेकर बाबर काफी उत्साहित हैं और उन्होंने इसका इजहार उन्होंने ट्विटर पर कुछ इस अंदाज में किया, '' शुक्रवार मेरे लिए काफी बड़ा दिन है क्योंकि मुझे पाकिस्तान का उप कप्तान बनाया गया है. मैं चाहता हूं कि पूरा देश और नेशनल स्टेडियम में मौजूद फैंस इस दिन को मेरे लिए खास बनाए.''