Babar Azam T20I Records: पाकिस्तान ने कराची में खेले गए टी20 सीरीज के दूसरे मैच में इंग्लैंड को 10 विकेट से हरा दिया. इंग्लैंड ने पहले बैटिंग करते हुए 200 रनों का लक्ष्य दिया. इसके जवाब में कप्तान बाबर आजम और मोहम्मद रिजवान ने तूफानी पारी खेलकर टीम को जीत दिला दी. बाबर ने नाबाद 110 रन की शतकीय पारी खेली. इस शतक के साथ ही बाबर ने टी20 में एक खास रिकॉर्ड बनाया और भारतीय कप्तान रोहित शर्मा की बराबरी कर ली.
टी20 इंटरनेशनल में दो शतक
इंग्लैंड के खिलाफ कराची में 110 रन की शानदार नाबाद शतकीय पारी खेलकर बाबर ने टी20 इंटरनेशन में बतौर कप्तान दो शतक लगाने वाले तीसरे खिलाड़ी बन गए हैं. उनसे पहले यह कारनामा भारतीय कप्तान रोहित शर्मा और स्विट्जरलैंड के कप्तान फहीम नाजिर कर चुके हैं. वह इन दोनों के बाद इस क्लब में शामिल होने वाले तीसरे खिलाड़ी बन गए हैं. इस क्लब में शामिल होने के साथ साथ बाबर टी20 में 8 हजार रन भी पूरे कर लिए हैं.
फॉर्म में वापस लौटे बाबर
एशिया कप 2022 से पाकिस्तान के कप्तान बाबर आजम अपनी फॉर्म को लेकर जूझ रहे थे. उन्हें अपनी फॉर्म को लेकर काफी आलोचना भी झेलनी पड़ी थी. यही नहीं अपनी खराब फॉर्म के कारण ही बाबर को आईसीसी टी20 बैटिंग रैकिंग से पहला पायदान भी गंवाना पड़ा था. हालांकि एशिया कप के बाद और टी20 वर्ल्ड कप से पहले इंग्लैंड के खिलाफ घरेलू टी20 सीरीज में बाबर ने फिर से कमाल के फॉर्म में वापसी की है. उन्होंने फॉर्म में लौटते हुए टी20 सीरीज के दूसरे मैच में नाबाद 110 रन की पारी खेली और पाकिस्तान को यह मुकाबला 10 विकटों से जिताया. ऑस्ट्रेलिया में होने वाले टी20 वर्ल्ड कप से पहले पाकिस्तान के कप्तान बाबर आजम का अपने पुराने फॉर्म में आना पाकिस्तान टीम को काफी राहत देगी.
यह भी पढ़ें: