Ramiz Raja Babar Azam: क्रिकेट जगत में इन दिनों बाबर आजम (Babar Azam) को लेकर काफी चर्चा हो रही है. दिग्गज और पूर्व क्रिकेटर्स के जुबान पर बाबर का ही नाम दिख रहा है. आखिर चर्चा हो भी क्यों ना, पाकिस्तान के सुपरस्टार बल्लेबाज को ही टीम से ड्रॉप कर दिया गया है. अब रमीज राजा ने बाबर के ड्रॉप होने पर बात करते हुए कहा कि बाबर पाकिस्तान के लिए क्रिकेट बेचते हैं. 


बता दें कि इन दिनों पाकिस्तान और इंग्लैंड के बीच तीन मैचों की टेस्ट सीरीज खेली जा रही है. सीरीज का दूसरा मुकाबला 15 अक्टूबर, मंगलवार से मुल्तान में शुरू हो चुका है, जिसमें बाबर आजम पाकिस्तान का हिस्सा नहीं हैं. इसके अलावा तीसरे टेस्ट में भी बाबर पाकिस्तान का हिस्सा नहीं होंगे. 


पाकिस्तान-इंग्लैंड के दूसरे टेस्ट की शुरुआत से पहले स्काई स्पोर्ट्स क्रिकेट पर पाकिस्तान के पूर्व बल्लेबाज रमीज राजा और इंग्लैंड के पूर्व कप्तान नासिर हुसैन बात करते हुए दिखाई दिए. बातचीत में प्रजेंटर ने रमीज राजा से पूछा कि सिलेक्टर्स को बाबर के साथ क्या करने की जरूरत है? बाबर की वापसी कुछ वक्त से औसत दर्जे की रही है. 


जवाब देते हुए रमीज राजा ने कहा, "यह बाबर का फैसला होना चाहिए कि क्या वह प्लेइंग इलेवन से बाहर रहना चाहते हैं या नहीं. मुझे लगता है कि बिना सोचे-समझे लिया गया फैसला है. नए सिलेक्टर्स आए, आम राय बनी कि उन्हें रेस्ट की जरूरत है और उन्हें टीम से पूरी तरह बाहर कर दिया गया."


रमीज राजा ने आगे कहा, "हमें ये समझने की जरूरत है कि वह पाकिस्तान के लिए क्रिकेट बेचते हैं और यह बहस अभी पाकिस्तान में चल रही है कि क्या यह बाबर आजम के लिए एक और विफलता होगी या क्या वह वापसी करेंगे और यह चीजों को दिलचस्प बनाए रखता है. फिलहाल मुझे पाकिस्तान की इस टीम में बिकने वाली कोई चीज नहीं दिख रही है, क्योंकि स्पॉन्सर भी थोड़े शांत हैं क्योंकि पाकिस्तान के पास हार का क्रम जारी है और इस टेस्ट में कोई असली सुपरस्टार नहीं खेल रहा है."


 


ये भी पढ़ें...


PAK vs ENG: पाकिस्तान-इंग्लैंड के दूसरे टेस्ट में टूटा 135 साल पुराना रिकॉर्ड, इंग्लिश स्पिनर ने रच डाला इतिहास