कानपुरः टीम इंडिया के लिए 500वें टेस्ट मैच का दूसरा दिन काफी निराशजनक रहा. 318 रन पर ऑल आउट होने के बाद टीम इंडिया न्यूजीलैंड दूसेर दिन टी तक न्यूजीलैंड के एक ही विकेट गिरा सकी. जबकि मेहमान टीम ने 152 रन बना लिए. लेकिन दूसरे दिन तीन मौके ऐसे आए जब टीम इंडिया खुशी मनाने के करीब थी लेकिन किस्मत ने कीवी बल्लेबाजों का साथ दिया.
पहला मौका -
भारत की गेंदबाजी का 32वां ओवर आर अश्विन लेकर आए. ओवर की चौथी गेंद को विलियमसन स्वीप करने की कोशिश में अपना विकेट गंवा बैठते. वह गेंद खेलने से चूक गये और गेंद उनके हेलमेट के पीछे जी लगी जिससे हेलमेट का फ्लैप स्टंप पर टकरा गया लेकिन गिल्लियां नहीं गिरी. तब उनका स्कोर 39 रन था. बारिश के कारण दूसरे दिन का खेल खत्म होने पर कप्तान विलियमसन 65 रन पर नाबाद लौटे.
LBW से चूके विजय -
मुख्य गेंदबाजों के प्रभाव नहीं डाल पाने से कोहली ने पार्ट टाइम स्पिनर मुरली विजय को गेंदबाजी पर लगाया जो ऑफ ब्रेक गेंदबाजी करते हैं. विजय ने लाथम को फुल टॉस दी जिसे यह बल्लेबाज चूक गया. गेंद पैड पर लगी लेकिन अंपायर ने LBW की तेज अपील को ठुकरा दिया.
कैच फिर भी नॉट आउट -
अगले ओवर में और ड्रामा हुआ जब लाथम ने जडेजा की गेंद को ऑफ स्टंप के बाहर से स्वीप करने की कोशिश की और गेंद बल्ले का अंदरूनी हिस्सा छूकर उसके जूते से बाउंस होकर फॉरवर्ड शार्ट लेग पर खड़े फील्डर लोकेश राहुल के हाथों में चली गई. आपसी फैसले के बाद मैदानी अंपायर ने मामला टीवी अंपायर को भेजा. टीवी अंपायर ने उन्हें ‘नाट आउट’ करार किया क्योंकि गेंद फील्डर के हाथों में आने से पहले हेलमेट की ग्रिल पर लगी थी. टॉम लाथम ने इसके बाद 56 रन बनाए और कप्तान के साथ अब तक 117 रन की साझेदारी कर ली है.