लंदन: तीन टेस्ट मैचों की सीरीज़ को 2-0 से जीतने के बाद क्रिकेट के मक्का लॉर्ड्स में खेले जा रहे तीसरे और अंतिम टेस्ट के पहले दिन इंग्लैंड की टीम ने मध्यक्रम के बल्लेबाज जॉनी बेयरिस्टो के शतक से यहां श्रीलंका के खिलाफ पहले दिन सम्मानजनक स्कोर बना लिया.
टॉस जीतकर पहले बल्लेबाज़ी करने उतरी इंग्लैंड की टीम को कप्तान ने एलेक्स हेल्स के साथ मिलकर 56 रनों की साझेदारी की जिसके बाद नुवान प्रदीप ने हेल्स को आउट कर इस साझेदारी को तोड़ा. हेल्स के विकेट के बाद 84 रनों के स्कोर तक इंग्लैंड को तीन और झटके लगे जिसके बाद मैदान पर आए जॉनी बेयरिस्टो के साथ कप्तान कुक ने टीम के स्कोर 150 रनों के पार पहुंचाया. लेकिन 85 रनों की बेहतरीन पारी खेलने के बाद कुक प्रदीप की गेंद पर ही एलबीडबल्यू आउट हो गए.
जिसके बाद बेयरिस्टो ने मोईन अली और क्रिस वोग्स के साथ मिलकर साझेदारी करते हुए अपने टेस्ट करियर का दूसरा शतक लगाया.
दिन का खेल खत्म होने तक, इंग्लैंड ने छह विकेट खोकर 279 रन बना लिये और शतकवीर बेयरस्ट्रॉ(नाबाद 107) तथा क्रिस वोक्स(नाबाद 23) क्रीज पर थे.
श्रीलंका की तरफ से सुरंगा लकमल, नुवान प्रदीप और रंगना हेराथ ने दो दो विकेट लिये.