Bairstow Massive Six Video: जॉनी बेयरस्टो ने मारा इतना लंबा छक्का, टूट गया फ्रिज का शीशा
Bairstow Massive Six Video: सनराइजर्स हैदराबाद के लिए आज ओपनिंग करने आए जॉनी बेयरस्टो ने ट्रेंट बोल्ट की गेंद पर सामने की तरफ शानदार छक्का लगाकर डग आउट में रखी फ्रिज का शीशा तोड़ दिया.
MI vs SRH: मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में खेला जा रहा मुंबई इंडियंस और सनराइजर्स हैदराबाद के बीच मैच बेहद रोमांचक स्थिति में पहुंच गया है. मुंबई ने इस मैच में पहले खेलते हुए 20 ओवर में 150 रन बनाए. इसके जवाब में हैदराबाद की टीम को जॉनी बेयरस्टो और डेविड वॉर्नर ने शानदार शुरुआत दिलाई.
बेयरस्टो ने इस मैच में 22 गेंदो में 43 रनों की पारी खेली. इस दौरान उन्होंने तीन चौके और चार छक्के लगाए. उन्होंने ट्रेंट बोल्ट के एक ओवर में 18 रन भी जड़े. बोल्ट के ओवर के ही दौरान बेयरस्टो ने सामने की तरफ एक शानदार छक्का लगाया, जिससे हैदराबाद के पेविलयन में रखा फ्रिज का शीशा टूट गया. बेयरस्टो के इस छक्के का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है.
Glass breaking six by Bairstow 🔥#MIvSRH #IPL2021 pic.twitter.com/Ggf5lBpq0I
— A N K I T (@iAnkitaker) April 17, 2021
मुंबई ने बनाए 150 रनमुंबई के कप्तान रोहित शर्मा ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाज़ी करने का फैसला लिया. रोहित और क्विंटन डिकॉक पारी का आगाज़ करने आए. दोनों ने पहले विकेट के लिए 6.3 ओवर में 55 रनों की साझेदारी की. रोहित 25 गेंदो में 32 रन बनाकर आउट हुए. इस दौरान उन्होंने दो चौके और दो छक्के जड़े.
इसके बाद सूर्यकुमार यादव छह गेंदो में 10 रन बनाकर आउट हो गए. उन्हें विजय शंकर ने अपना शिकार बनाया. 8.3 ओवर में 71 रनों पर दूसरा विकेट गिरने के बाद मुंबई की पारी रुक सी गई. डिकॉक 39 गेंदो में 40 रन बनाकर पवेलियन लौट गए. उन्होंने पांच चौके लगाए.
चार नंबर पर बैटिंग करने आए इशान किशन 21 गेंदो में बिना कोई बाउंड्री लगाए सिर्फ 12 रन ही बना सके. वहीं हार्दिक पांड्या भी पांच गेंदो में सिर्फ सात रन बनाकर आउट हो गए. हालांकि, अंत में कीरन पोलार्ड ने कुछ बड़े शॉट्स लगाए और टीम का स्कोर 150 तक पहुंचा दिया. पोलार्ड ने 22 गेंदो में नाबाद 35 रन बनाए. उन्होंने इस दौरान एक चौका और तीन छक्के लगाए. वहीं क्रुणाल पांड्या तीन गेंदो में तीन रन बनाकर नाबाद रहे.
वहीं हैदराबाद के लिए विजय शंकर और मुजीब उर रहमान ने कमाल की गेंदबाजी की. इन दोनों ने दो-दो विकेट चटकाए. इसके अलावा खलील अहमद को एक सफलता मिली.