Bajrang Punia ने किया बड़ा दावा, 'विदेश भाग सकते हैं कुश्ती महासंघ के अध्यक्ष बृजभूषण सिंह'
Brijbhushan Singh Controversy: बजरंग पूनिया ने बड़ा दावा करते हुए कहा है कि भारतीय कुश्ती महासंघ के अध्यक्ष बृजभूषण सिंह विदेश भाग सकते हैं. उन पर विनेश फोगाट ने यौन उत्पीड़न का आरोप लगाया है.
Bajrang Punia Brijbhushan Singh Controversy : बजरंग पूनिया और विनेश फोगाट समेत कई पहलवानों का धरना प्रदर्शन दूसरे दिन भी जारी है. इस बीच बजरंग पूनिया ने भारतीय कुश्ती महासंघ के अध्यक्ष बृजभूषण शरण सिंह को लेकर बड़ा दावा किया है. बजरंग का कहना है कि बृजभूषण सिंह विदेश भाग सकते हैं. विनेश फोगाट ने धरने के पहले दिन बुधवार को कुश्ती महासंघ पर मानसिक रूप से प्रताड़ित करने का आरोप लगाया था. इसके साथ-साथ उन्होंने यौन उत्पीड़न का भी गंभीर आरोप लगाया है.
बजरंग ने धरने के दूसरे दिन गुरुवार को कहा, अगर हम देश के लिए लड़ सकते हैं तो खुद के लिए भी लड़ सकते हैं. हमारी लड़ाई गैर राजनीतिक है. सभी खिलाड़ी हमारे साथ हैं. हम झुकेंगे नहीं. हमें किसी राजनेता की जरूरत नहीं है. हम अपने लिए खुद लड़ सकते हैं.
भारतीय पहलवान दिल्ली के जंतर-मंतर पर धरना दे रहे हैं. चैंपियन रेसलर बबीता फोगाट धरने की जगह पर पहुंच गई हैं. उन्होंने ट्वीट करके कहा था, ''कुश्ती के इस मामले में मैं अपने सभी साथी खिलाड़ियो के साथ खड़ी हूँ. मैं आप सबको विश्वास दिलाती हूँ कि सरकार से हर स्तर पर इस विषय को उठाने का काम करूँगी और खिलाड़ियों के भावनाओं के अनुरूप ही आगे का भविष्य तय होगा.''
रेसलिंग फेडरेशन ऑफ इंडिया के प्रेसिडेंट बृजभूषण सिंह ने खुद पर लगे आरोपों को लेकर प्रतिक्रिया दी है. उन्होंने खुद पर लगे सभी आरोपों को गलत ठहराया है. उन्होंने कहा कि अगर मुझ पर लगे आरोप सही साबित हुए तो फांसी पर लटक जाऊंगा. बृजभूषण सिंह का कहना है कि मेरे खिलाफ साजिश हो रही है. उन्होंने कहा है कि 97 फीसडी खिलाड़ी फेडरेशन के साथ खड़े हैं.
ओलंपियन विनेश ने आरोप लगाया है कि महिला पहलवानों को मानसिक और शारीरिक तौर पर प्रताड़ित किया जाता है. उन्होंने बृजभूषण सिंह पर आरोप लगाते हुए कहा कि लखनऊ के नेशनल कैंप में महिला पहलवानों का यौन शोषण होता है. विनेश के साथ-साथ दिल्ली के जंतर-मंतर पर बजरंग पूनिया और साक्षी मलिक समेत कई पहलवान मौजूद हैं.
यह भी पढ़ें : WFI President Controversy: रेसलिंग फेडरेशन के खिलाफ पहलवानों का धरना दूसरे दिन भी जारी, पढ़िए अभी तक का पूरा अपडेट