WATCH: जब बॉल बॉय ने बाउंड्री पर रोका रैना का शॉट, अंपायर बोले मिलेंगे दो रन
आज हम आपको क्रिकेट के मैदान के एक फनी और जानकारी वाली घटना के बारे में बता रहे हैं.
क्रिकेट एक ऐसा खेल है जिसके दीवाने दुनियाभर में पाए जाते हैं. खासकर भारत में ये खेल दीवानेपन से ज्यादा धर्म बन जाता है. जिसमें हुई एक छोटी सी भी चूक फैंस को बर्दाश नहीं होती. मौजूदा समय में आईपीएल का खुमार फैंस के सिर चढ़कर बोला है.
भारत के अंदर बच्चा-बच्चा क्रिकेट के नियमों के बारे में जानता है. सभी जानते हैं कि कोई बल्लेबाज़ किस तरह एलबीडबल्यू आउट होता है, कैसे वो हिट विकेट होता. कैसे एक बल्लेबाज़ रन-आउट होता है. लेकिन क्रिकेट मुकाबला देखते हुए कई मौके ऐसे भी आते हैं जिनमें ऐसा लगता है मानो अचानक हमारे सामने ये क्या हो गया.
आज हम आपको क्रिकेट की ऐसी ही एक घटना और नियम के बारे में बताएंगे जिसके बारे में शायद ही आपको पता हो. जी हां, साल 2014 में जब वेस्टइंडीज़ टीम भारत दौरे पर आई तो धर्मशाला में खेले गए चौथे वनडे मैच में एक ऐसी घटना हुई कि भारतीय टीम बाउड्री पर गेंद जाने के बावजूद 2 ही रन दिए गए.
भारतीय पारी के 38वें ओवर में सुरेश रैना ने जेरोम टेलर की गेंद पर एक पुल शॉट खेला. जो कि बाउंड्री की ओर जाने लगा. बाउंड्री पर मौजूद आंद्रे रसेल ने इस गेंद को पैर लगाकर रोकने की कोशिश की और दौड़ते हुए आगे निकल गए. इसके बाद रसेल फिर से इस गेंद को रोकने के लिए पलटे. इससे पहले ही बाउंड्री पर खड़े होने वाले बॉल-बॉय ने इस गेंद मैदान के अंदर आकर उठा लिया.
इसे देखकर आंद्रे रसेल आग बबूला हो उठे और बॉल-बॉय से पूछने लगे कि उन्होंने ऐसा क्यों किया. अगर बॉल बॉल गेंद को नहीं उठाता तो गेंद सीमा रेखा पार जा सकती थी. जबकि ये भी हो सकता था कि शायद रसेल गेंद को रोक लेते. लेकिन इस असमंजस की स्थिती में अंपायर्स ने संयम से काम लिया और नियम के मुताबिक फैसला दिया और बल्लेबाज़ों को सिर्फ 2 रन दिए.
इस घटना के बाद मैदान पर सबकुछ ठीक रहा और रसेल ने भी बॉल बॉय को थम्स अप दिखाकर ओके कहा.
देखें ये वीडियो: