Ball Hit Seagull During BBL 2024-25: ऑस्ट्रेलिया में खेले जा रहे बिग बैश लीग 2024-25 में एक दर्दनाक हादसा देखने को मिला, जहां मैदान पर बैठे एक पक्षी के गेंद लगने से पंखों के चीथड़े उड़ गए. यह घटना टूर्मामेंट के 28वें मुकाबले में हुई, जो मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड पर मेलबर्न स्टार्स और सिडनी सिक्सर्स के बीच खेला गया. मैच में सिडनी सिक्सर्स के बल्लेबाज जेम्स विंस ने ऐसा शॉट खेला, जिससे मैदान पर बैठा पक्षी गंभीर रूप से घायल हो गया. 


यह हादसा दूसरी पारी के दौरान हुआ जब सिडनी सिक्सर्स की टीम रन चेज के लिए मैदान पर थी. टीम के लिए ओपनिंग पर उतरे जेम्स विंस ने शानदार पारी खेली. इसी दौरान उनके शॉट से सीगल पक्षी घायल हुआ, जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. 


वीडियो में देखा जा सकता है कि जेम्स विंस सामने की तरफ जोरदार शॉट खेलते हैं और गेंद सीधा मैदान पर बाउंड्री लाइन के करीब बैठे पक्षी के जाकर लगती है. गेंद लगते ही पक्षी के पंख हवा में उड़ जाते हैं. गेंद लगने के बाद पक्षी उड़ भी नहीं पाता है. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, पक्षी की मौत हो गई थी. बताते चलें कि जेम्स विंस ने शानदार पारी खेलते हुए 44 गेंदों में 6 चोकों की मदद से 53 रन बनाए. हालांकि उनकी पारी टीम को जीत नहीं दिला सकी. 






मेलबर्न स्टार्स ने जीता मैच 


मुकाबले में सिडनी सिक्सर्स ने टॉस जीतकर बॉलिंग करने का फैसला किया. पहले बैटिंग करने उतरी मेलबर्न स्टार्स ने 20 ओवर में 156/5 रन बोर्ड पर लगाए. इस दौरान टीम के लिए ग्लेन मैक्सवेल ने शानदार पारी खेलते हुए 32 गेंदों में 5 चौके और 3 छक्कों की मदद से 58 रन स्कोर किए. इसके अलावा वेबस्टर ने 41 गेंदों में 2 चौके और 1 छक्के की मदद से 48 रन बनाए. 


फिर लक्ष्य का पीछा करने उतरी सिडनी सिक्सर्स 20 ओवर में 140/9 रन ही बना सकी और टीम ने 16 रन से मुकाबला गंवा दिया. इस दौरान टीम के लिए जेम्स विंस ने सबसे बड़ी पारी खेलते हुए 53 रन बनाए. वहीं मेलबर्न स्टार्स के लिए मार्क स्टेकेटी ने सबसे ज्यादा 3 विकेट लिए.  


 


ये भी पढ़ें...


Yuzvendra Chahal: क्या युजवेंद्र चहल का चल रहा है अफेयर, तलाक की खबरों के बीच RJ ने खुद बताया सच