Ball Tampering Allegations On India A: इंडिया-ए की टीम दो अनऑफीशियल टेस्ट के लिए ऑस्ट्रेलिया दौरे पर मौजूद है. मकाय में खेले गए सीरीज के पहले टेस्ट में टीम इंडिया पर 'बॉल टेंपरिंग' का आरोप लगाया गया. रिपोर्ट्स के मुताबिक, यह आरोप फील्ड पर मौजूद अंपायर शॉन क्रेग की तरफ से लगाया गया. इसी के चलते मुकाबले के चौथे दिन का खेल देरी से शुरू हुआ. इस दौरान ईशान किशन और अंपायर के बीच कुछ बहस भी हुई. टीम इंडिया ने यह मैच 7 विकेट से गंवा दिया.
दरअसल गेंद पर लगी खरोंच को देखते हुए अंपायर ने गेंद को बदलने का फैसला किया. गेंद बदलने को लेकर ईशान किशन और अंपायर के बीच कुछ बहस भी देखने को मिली. बहस के दौरान अंपायर शॉन क्रेग को स्टंप माइक के जरिए यह कहते हुए सुना गया कि जब आपने इसे खरोंचा, तो हमने गेंद बदल दी. अब और डिस्कशन नहीं, चलो खेलते हैं. यह कोई डिस्कशन नहीं है.
इसके जवाब में ईशान किशन ने कहा कि हम बदली हुई गेंद से खेलेंगे? इसके आगे ईशान ने कहा कि यह मूर्खतापूर्ण फैसला है. ईशान किशन की यह बात अंपायर को पसंद नहीं आई और उन्होंने भारतीय विकेटकीपर बल्लेबाज से कहा कि वो इसकी शिकायत करेंगे. यह बहुत ही अनुचित व्यवहार है.
हालांकि क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया के एक आर्टिकल में इस बात को साफ कर दिया कि अंपायर ने ऐसा नहीं माना है कि गेंद में खरोंच लगने के लिए कोई एक व्यक्ति जिम्मेदार है.
इंडिया-ए ने गंवा दिया मैच
ऑस्ट्रेलिया-ए के खिलाफ खेले गए मुकाबले में इंडिया-ए को 7 विकेट से हार झेलनी पड़ी. मैच में टीम इंडिया शुरुआत में काफी खराब हाल में दिखाई दी. पहली पारी में इंडिया-ए सिर्फ 107 रनों पर ऑलआउट हो गई थी. फिर ऑस्ट्रेलिया ने अपनी पहली पारी में 195/10 रन बनाए. इसके बाद इंडिया ने दूसरी पारी में वापसी करते हुए 312/10 रन स्कोर किए. लेकिन फिर लक्ष्य का पीछा करने उतरी ऑस्ट्रेलिया-ए ने 226/3 रन बोर्ड पर लगाकर जीत हासिल कर ली.
ये भी पढ़ें...