'बुमराह फिट होते तो सिडनी में कपिल देव जैसा कमाल होता', वर्ल्ड चैंपियन खिलाड़ी ने कर डाला बड़ा दावा
Jasprit Bumrah: ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ हाल ही में टेस्ट सीरीज में भारत की हार के बाद हर कोई अपने-अपने विश्लेषण कर रहा है. इस बार वर्ल्ड कप 1983 विजेता खिलाड़ी ने बड़ा दावा किया है.
Balwinder Sandhu on Jasprit Bumrah: बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी 2024-25 के सिडनी टेस्ट का एक वाक्या आज भी फैंस के जहन में है. वो वाक्या है जसप्रीत बुमराह का, जब वो पीठ दर्द के चलते मैदान से बाहर रहे. एक बार तो उन्हें मैच के बीच में ही कार में बैठकर स्टेडियम से बाहर जाते भी देखा गया. इस घटना के बाद कहा जा रहा है कि बुमराह के फिट नहीं होने की वजह से ही भारत को सिडनी क्रिकेट ग्राउंड पर छह विकेट से हार का सामना करना पड़ा. ऑस्ट्रेलिया ने 162 रनों का लक्ष्य महज 27 ओवर में हासिल कर लिया और बुमराह डग आउट में बैठकर अपनी निराशा छिपाते रहे.
यह हार भारत के लिए बड़ा झटका रही, क्योंकि इससे वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप 2025 के फाइनल में पहुंचने की उसकी उम्मीदें टूट गईं. वहीं, ऑस्ट्रेलिया ने अपनी जगह पक्की करते हुए 2015 के बाद पहली बार बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी अपने नाम की.
पूर्व भारतीय क्रिकेटर और 1983 वर्ल्ड कप विजेता बलविंदर संधू का मानना है कि अगर बुमराह फिट होते तो भारत यह मैच जीत सकता था. संधू ने कहा, "बुमराह एक विकेट लेने वाले गेंदबाज हैं. अगर वह होते तो ऑस्ट्रेलिया के लिए मुश्किलें खड़ी हो सकती थीं. इस छोटे लक्ष्य के बावजूद बुमराह भारत को जीत दिला सकते थे."
बलविंदर संधू ने महान कपिल देव का एक ऐतिहासिक पल भी याद किया, जब उन्होंने 1981 में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ चोटिल होने के बावजूद भारत को जीत दिलाई थी. संधू ने कहा, "कपिल ने उस समय भी अपने साहस से भारत को जीत दिलाई थी. बुमराह भी वैसे ही गेंदबाज हैं. अगर वह फिट होते, तो मैच का परिणाम हमारे पक्ष में हो सकता था."
बलविंदर संधू ने भारत के स्टार बल्लेबाजों रोहित शर्मा और विराट कोहली की आलोचना भी की. संधू ने कहा, "रोहित और विराट से अधिक उम्मीदें थीं, लेकिन उनका प्रदर्शन निराशाजनक था. अगर वे थोड़ा बेहतर खेलते तो भारत मैच जीत सकता था."
यह भी पढ़ें: