हाल ही में टीम इंडिया के दो सीनियर खिलाड़ी हार्दिक पांड्या और केएल राहुल महिलाओं पर आपत्तिजनक टिप्पणी की वजह से परेशानी झेल रहे हैं. लेकिन उससे पहले ही मुंबई क्रिकेट एसोसिशन ने अंडर-16 के एक खिलाड़ी पर तीन साल के लिए बैन लगा दिया है.
दरअसल एमसीए ने अंडर-16 टीम के कप्तान मुशीर खान पर उनके गलत व्यवहार के लिए सख्त कार्रवाई की है और 3 साल का बैन लगाया है. एक रिपोर्ट के मुताबिक मुंबई क्रिकेट एसोशिएसन की मैनेजिंग कमिटी ने मुशीर को उनका फैसला मामले की पूरी छानबीन में उन्हें दोषी पाए जाने के बाद सुनाया है.
हालांकि मुशीर पर इतना सख्त बैन लगाए जाने के बाद लगातार हो रही आलोचना पर एमसीए ने कहा है कि आपत्तिजनक बर्ताव के चलते मुंबई अंडर-16 के कप्तान मुशीर खान पर तीन साल का प्रतिबंध लगाए जाने का फैसला अन्य खिलाड़ियों के लिए सबक है.
अंडर-16 के खिलाड़ियों ने मुंबई क्रिकेट संघ के समक्ष आंध्र प्रदेश में दिसंबर में विजय मर्चेन्ट क्वार्टर फाइनल खेल से इतर मुशीर खान के ‘आपत्तिजनक बर्ताव करने की शिकायत के बाद उस पर प्रतिबंध लगाया गया है.
मुशीर खान, सरफराज खान का छोटे भाई है. सरफराज अंडर-19 टीम में भारत का प्रतिनिधित्व कर चुके हैं और इंडियन प्रीमियर लीग में रॉयल चैलेंज बेंगलुरु के लिए भी खेल चुके हैं.