विश्व कप 2019 का 31वां मैच बांग्लादेश और अफगानिस्तान के बीच खेला जाएगा. दोनों टीमों के बीच यह मुकाबला साउथम्पटन के रोज बाउल ग्राउंड पर खेला जाना है. टूर्नामेंट में बांग्लादेश और अफगानिस्तान की टीम का यह सातवां मैच होगा.


बांग्लादेशी टीम ने अबतक खेले गए अपने 6 मैचों में से दो में जीत दर्ज की है जबकि उसे तीन मैचों में हार का सामना करना पड़ा है. वहीं एक मैच बारिश की वजह से रद्द हो गया था. दूसरी तरफ अफगानिस्तान क्रिकेट टीम अब भी अपनी पहली जीत की तलाश में है.


विश्व कप 2019 में बांग्लादेश ने अबतक सभी टीमों को कड़ी टक्कर दी है. ऐसे में अफगानिस्तान के खिलाफ टीम चाहेगी की वह टूर्नामेंट में तीसरी जीत दर्ज कर सेमीफाइनल के लिए एक कदम और आगे बढ़ाए.


इस मुकाबले से पहले आइए जानते हैं दोनों टीमें किस तरह की प्लेइंग इलेवन के साथ मैदान पर उतर सकती है.


बांग्लादेश


विश्व कप 2019 में बांग्लादेश के टॉप ऑर्डर बल्लेबाजों ने कमाल का प्रदर्शन किया है. ऑलराउंडर शाकिब अल हसन टूर्नामेंट में अबतक दो शतक जड़ चुके हैं. वहीं टीम के ओपनर बल्लेबाज तमीम इकबाल और सौम्य सरकार ने टीम को लगातर अच्छी शुरुआत दिलाई है.


मिडिल ऑर्डर में देखें तो विकेटकीपर बल्लेबाज मुश्फिकुर रहीम अच्छी लय में नजर आ रहे हैं. वहीं लिटन दास ने भी टीम का अच्छा साथ निभाया है. इसके अलावा ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ महमुदुल्ला ने भी अच्छी बल्लेबाजी की थी.


गेंदबाजी में टीम के पास अनुभवी शाकिब के अलावा मुस्तफिजुर रहमान के साथ कप्तान मशरफे मुर्तजा ने लगातार विरोधी को परेशानी में डालने का काम किया है. इसके अलावा रुबल हुसैन और मेहदी हसन भी विकेट निकालने में कामयाब हुए हैं. वहीं सौम्य सरकार पार्ट टाइम गेंदबाज की भूमिका निभाते रहे हैं.


ऐसे में टीम के हालिया प्रदर्शन को देखें तो इस मैच में बांग्लादेश का पलरा भारी दिखाई पड़ रहा है.


अफगानिस्तान


अफगानिस्तान क्रिकेट टीम के खिलाड़ी इस टूर्नामेंट में अबतक अपने रंग में नजर नहीं आए हैं. टीम की स्पिन ताकत राशिद खान भी अपनी चमक छोड़ने में कामयाब नहीं हुए. हालांकि अपने पिछले मैच में अफगानिस्तान ने भारत जैसी मजबूत टीम को 224 रनों पर रोक टूर्नामेंट में उलटफेर करने के संकेत दे दिए हैं.


बांग्लादेश के खिलाफ इस मुकाबले की बात करे तो अफगानिस्तान के कप्तान अपनी प्लेइंग में शायद ही कोई बदलाव करे. अफगानिस्तान पिछले मुकाबले की प्लेइंग इलेवन के साथ मैदान पर उतर सकती है.


ऐसे में अफगानिस्तान के कप्तान गुलबदीन नैब चाहेंगे की विश्व कप में बचे अपने सभी मैचों अच्छे प्रदर्शन के साथ  टूर्नामेंट का अंत करे.


टीम-


बांग्लागदेश: मशरफे मुर्तजा (कप्तान), मुश्फिकुर रहीम (विकेटकीपर), शाकिब अल हसन, तमीम इकबाल, महमूदुल्लाह, रुबेल हुसैन, सब्बीर रहमान, सौम्या सरकार, लिटन दास, मुस्तफिजुर रहमान, मेहदी हसन/मोहम्मद सैफुद्दीन.


अफगानिस्तान: असगर अफगान, मोहम्मद नबी, आफताब आलम, गुलबदीन नायब (कप्तान), हशमतुल्ला शाहिदी, नजीबुल्लाह जादरान, रहमत शाह, राशिद खान, इकराम अली खिल (विकेटकीपर), हज़रतुल्लाह ज़ाज़ई, मुजीब उर रहमान.