एक्सप्लोरर
Advertisement
3rd Day, BAN vs AFG: एकमात्र टेस्ट में अफगानिस्तान की बांग्लादेश पर 374 रनों की विशाल बढ़त
BAN vs AFG: बांग्लादेश और अफगानिस्तान के बीच खेले जा रहे इकलौते टेस्ट मैच में अफगानिस्तान ने अपनी पकड़ मजबूत कर ली है
बांग्लादेश और अफगानिस्तान के बीच खेले जा रहे इकलौते टेस्ट मैच में अफगानिस्तान ने अपनी पकड़ मजबूत कर ली है. अफगानिस्तान ने गेंद और बल्ले से बेहतरीन प्रदर्शन कर बांग्लादेश टीम पर 374 रनों की बढ़त ले ली है.
अफगानिस्तान ने अपनी पहली पारी में 342 रन बनाए थे और कप्तान राशिद खान के पांच विकेट के दम पर बांग्लादेश को मैच के तीसरे दिन पहली पारी में 205 रनों पर ढेर कर दूसरी पारी में 137 रनों की बढ़त के साथ उतरी. इसके बाद दूसरी पारी में अफगानिस्तान की टीम ने आज तीसरे दिन का खेल खत्म होने तक 8 विकेट खोकर 237 रन बना लिए हैं, जिससे उसकी कुल बढ़त 374 रनों की हो गई है.
तीसरे दिन का खेल खत्म होने तक अफसर ज़ाजई 34 रन बनाकर जमे हुए हैं.
एक लिहाज से देखा जाए तो अफगानिस्तानी बल्लेबाज दूसरी पारी में औसत प्रदर्शन ही कर पाए. उसके दो बल्लेबाजों इब्राहिम जादरान और असगर अफगान ही अर्धशतक जमा सके बाकि कोई और बल्लेबाज विकेट पर ज्यादा देर टिक नहीं सका.
इब्राहिम ने 208 गेंदों का सामना कर 87 रन बनाए जबकि असगर ने 108 गेंदों पर 50 रन बनाए.
बांग्लादेश ने दिन की शुरुआत आठ विकेट के नुकसान पर 194 रनों के साथ की थी. मौसादेक हुसैन ने अपने दूसरे दिन के स्कोर में चार रनों का इजाफा किया और 48 रन बनाकर नाबाद लौटे. तइजुल इस्लाम दिन के पहले विकेट के तौर पर 14 के निजी स्कोर पर पवेलियन लौटे. राशिद ने नयीम हसन (7) को आउट कर अपने पांच विकेट लेने के साथ ही बांग्लादेश को ऑल आउट कर दिया.
दूसरी पारी खेलने उतरी अफगानिस्तान की शुरुआत भी अच्छी नहीं रही. इशानुल्लाह एक चौका मार तीसरी ही गेंद पर शाकिब अल हसन का शिकार बने. चार के ही कुल स्कोर पर पहली पारी के शतकवीर रहमत शाह भी शाकिब को अगली ही गेंद पर कैच दे बैठे.
हसमातुल्लाह शाहिदी (12) 28 के कुल स्कोर पर आउट हो गए. यहां इब्राहिम और असगर ने चौथे विकेट के लिए 108 रनों की साझेदारी कर अफगानिस्तान को संभाला और मजबूत बढ़त की ओर ले गए. ताइजुल ने असगर को 136 के कुल स्कोर पर आउट कर दिया. इब्राहिम 171 के कुल स्कोर पर नयीम का शिकार बने.
मोहम्मद नबी ने आठ, राशिद ने 24 और कैस अहमद ने 14 रन बनाए.
बांग्लादेश के लिए शाकिब तीन विकेट ले चुके हैं. ताइजुल और नयीम के हिस्से दो-दो विकेट आए. मेहेदी हसन मिराज को एक विकेट मिला.
हिंदी समाचार, ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें ABP News पर। सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट एबीपी न्यूज़ लाइव पर पढ़ें बॉलीवुड, लाइफस्टाइल, स्पोर्ट्स और खेल जगत, से जुड़ी ख़बरें
और देखें
Advertisement
IPL Auction 2025
Advertisement
ट्रेंडिंग न्यूज
Advertisement
टॉप हेडलाइंस
चुनाव 2024
महाराष्ट्र
टेलीविजन
यूटिलिटी
Advertisement
कमर आगाअंतरराष्ट्रीय मामलों के जानकार
Opinion