BAN vs AFG, WC 2023: वर्ल्ड कप के अपने पहले मैच में बांग्लादेश ने अफगानिस्तान को रौंदा, महेदी हसन मिराज रहे जीत के हीरो
BAN vs AFG: पहले बल्लेबाज़ी करने उतरी अफगानिस्तान की टीम 37.2 ओवर में 156 रनों पर ऑलआउट हो गई. जवाब में बांग्लादेश ने 34.4 ओवर में लक्ष्य हासिल कर लिया.
शाकिब अल हसन की अगुवाई वाली बांग्लादेश क्रिकेट टीम ने जीत के साथ 2023 वनडे वर्ल्ड कप में अपने अभियान का आगाज़ किया है. मेहदी हसन मिराज के ऑलराउंडर प्रदर्शन के दम पर बांग्लादेश ने वर्ल्ड कप के अपने पहले मैच में अफगानिस्तान को 6 विकेट से मात दी. पहले बल्लेबाज़ी करने उतरी अफगानिस्तान की टीम 37.2 ओवर में 156 रनों पर ऑलआउट हो गई. जवाब में बांग्लादेश ने 34.4 ओवर में लक्ष्य हासिल कर लिया. बांग्लादेश की इस जीत के हीरो रहे मेहदी हसन मिराज. मेहदी ने पहले गेंदबाजी में तीन विकेट चटकाए और फिर बल्लेबाजी में 57 रन बनाए.
34वें ओवर में 146 के स्कोर पर बांग्लादेश ने अपना चौथा विकेट गंवा दिया है. कप्तान शाकिब अल हसन 14 रन बनाकर पवेलियन लौट गए. हालांकि, दूसरे छोर पर नजमुल हुसैन शांतो 49 पर नाबाद हैं.
29 ओवर के बाद बांग्लादेश का स्कोर 3 विकेट पर 126 रन हो गया है. नजमुल हुसैन शांतो 43 और शाकिब अल हसन 01 पर खेल रहे हैं. बांग्लादेश को अब जीत के लिए सिर्फ 29 रनों की जरूरत है.
27 ओवर के बाद बांग्लादेश का स्कोर 2 विकेट पर 115 रन है. मेहदी हसन मिराज 52 और नजमुल हुसैन शांतो 38 पर खेल रहे हैं. दोनों के बीच 88 रनों की साझेदारी हो चुकी है.
गेंदबाजी में 3 विकेट लेकर धमाल मचाने वाले ऑलराउंडर मेहदी हसन मेराज ने बल्लेबाजी में भी कमाल कर दिया. मेहदी ने 58 गेंदों में 4 चौकों की मदद से अर्धशतक पूरा किया. वहीं नजमुल हसन शांतो 29 पर खेल रहे हैं.
मेहदी हन मेराज और नजमुल हसन शांतो ने अर्धशतकीय साझेदारी कर बांग्लादेश को जीत के बेहद करीब पहुंचा दिया है. दोनों के बीच 56 रनों की साझेदारी हो चुकी है. शांतो 21 और मेहदी 39 पर खेल रहे हैं. बांग्लादेश को अब जीत के लिए सिर्फ 74 रन बनाने हैं.
बांग्लादेश का दूसरा विकेट गिरा. लिटन दास 13 रन बनाकर आउट हुए. उन्हें फारूखी ने पवेलियन का रास्ता दिखाया. बांग्लादेश ने 6.5 ओवरों में 27 रन बनाए हैं.
बांग्लादेश ने 6 ओवरों में 1 विकेट के नुकसान के साथ 24 रन बनाए. मेहदी हसन 2 रन बनाकर खेल रहे हैं. लिटन दास 13 रन बनाकर खेल रहे हैं. अफगानिस्तान के लिए फारूखी ने बॉलिंग करते हुए 3 ओवरों में 9 रन दिए हैं.
विश्व कप 2023 के तीसरे मुकाबले में अफगानिस्तान की टीम 156 रनों के स्कोर पर ढेर हो गई. उसके लिए गुरबाज ने 47 रनों की अहम पारी खेली. इब्राहिम जादरान ने 22 रन बनाए. रहमत शाह और शहीदी ने 18-18 रन बनाए. बांग्लादेश के कप्तान शाकिब अल हसन ने 3 विकेट झटके. मेहदी हसन ने 3 विकेट लिए. इस्लाम को 2 विकेट मिले. तस्कीन अहमद और मुस्तफिजुर रहमान को एक-एक विकेट मिला.
इनिंग्स ब्रेक.
अफगानिस्तान का 8वां विकेट अजमतुल्लाह के रूप में गिरा. वे 22 रन बनाकर आउट हुए. वहीं इसके बाद टीम का 9वां विकेट मुजीब के रूप में गिरा. वे 1 रन बनाकर आउट हुए. अफगानिस्तान ने 36.3 ओवरों में 156 रन बनाए हैं. अफगान टीम ऑल आउट होने से एक विकेट दूर है.
अफगानिस्तान ने 7 विकेट के नुकसान के साथ 150 रन बनाए. टीम का 7वां विकेट राशिद खान के रूप में गिरा. वे 9 रन बनाकर पवेलियन लौटे.
अफगानिस्तान ने 30 ओवरों में 6 विकेट के नुकसान के साथ 126 रन बनाए. टीम का छठा विकेट नबी के रूप में गिरा. वे 6 रन बनाकर आउट हुए. अजमतुल्लाह 3 रन बनाकर खेल रहे हैं. बांग्लादेश के लिए शाकिब 3 विकेट ले चुके हैं.
अफगानिस्तान को बड़ा झटका लगा. ओपनर गुरबाज 47 रन बनाकर आउट हुए. वे अर्धशतक लगाने से चूक गए. अफगानिस्तान ने 25.3 ओवरों में 112 रन बनाए हैं. अब मोहम्मद नबी बैटिंग करने पहुंचे हैं. दूसरे छोर पर नजीबुल्लाह मौजूद हैं.
अफगानिस्तान ने तीसरा विकेट गंवाया. कप्तान शहीदी 38 गेंदों में 18 रन बनाकर आउट हुए. उन्हें मेहदी हसन मिर्जा ने पवेलियन का रास्ता दिखाया. अब नजीबुल्लाह जादरान बैटिंग करने आए हैं. गुरबाज 47 रन बनाकर खेल रहे हैं. अफगानिस्तान ने 25 ओवरों के बाद 3 विकेट के नुकसान के साथ 112 रन बनाए.
अफगानिस्तान का स्कोर 100 रनों के पार पहुंचा. टीम ने 22 ओवरों में 2 विकेट के नुकसान के साथ 104 रन बनाए. गुरबाज 45 रन बनाकर खेल रहे हैं. शहीदी 12 रन बनाकर खेल रहे हैं.
अफगानिस्तान का दूसरा विकेट रहमत शाह के रूप में गिरा. वे 25 गेंदों में 18 रन बनाकर आउट हुए. रहमत ने एक चौका लगाया. गुरबाज 38 रन बनाकर खेल रहे हैं. कप्तान शहीदी 3 रन बनाकर खेल रहे हैं. बांग्लादेश के कप्तान शाकिब अल हसन ने 2 विकेट लिए हैं.
अफगानिस्तान का पहला विकेट जादरान के रूप में गिरा. वे 25 गेंदों में 22 रन बनाकर आउट हुए. उन्होंने 3 चौके और एक छक्का लगाया. गुरबाज 23 रन बनाकर खेल रहे हैं. रहमत शाह 1 रन बनाकर खेल रहे हैं. अफगानिस्तान ने 9 ओवरों में एक विकेट के नुकसान के साथ 48 रन बनाए हैं.
अफगानिस्तान ने 4 ओवरों में 20 रन बनाए हैं. गुरबाज 10 गेंदों में 8 रन बनाकर खेल रहे हैं. जादरान ने 10 रन बनाए हैं. बांग्लादेश के लिए तस्कीन ने 2 ओवरों में 8 रन दिए. इस्लाम ने 2 ओवरों में 12 रन दिए हैं.
बांग्लादेश और अफगानिस्तान के बीच मुकाबले की शुरुआत हो चुकी है. अफगानिस्तान के लिए गुरबाज और जादरान ओपनिंग करने आए हैं. बांग्लादेश ने तस्कीन अहमद को पहला ओवर सौंपा है.
अफगानिस्तान के खिलाफ बांग्लादेश की प्लेइंग इलेवन: तंजीद हसन, लिटन दास, नजमुल हुसैन शान्तो, मेहदी हसन मिराज, शाकिब अल हसन (कप्तान), मुशफिकुर रहीम (विकेटकीपर), तौहीद हृदोय, महमुदुल्लाह, तस्कीन अहमद, शोरफुल इस्लाम, मुस्तफिजुर रहमान
बांग्लादेश के खिलाफ अफगानिस्तान की प्लेइंग इलेवन: रहमानुल्लाह गुरबाज़ (विकेटकीपर), इब्राहिम जादरान, रहमत शाह, हशमतुल्लाह शाहिदी (कप्तान), मोहम्मद नबी, नजीबुल्लाह जादरान, अजमतुल्लाह उमरजई, राशिद खान, मुजीब उर रहमान, नवीन-उल-हक, फजलहक फारूकी
बांग्लादेश ने टॉस जीतकर पहले बॉलिंग का फैसला किया है. अफगानिस्तान क्रिकेट टीम पहले बैटिंग के लिए मैदान पर उतरेगी.
नमस्कार. एबीपी न्यूज के लाइव ब्लॉग में आपका स्वागत है. विश्व कप 2023 का तीसरा मैच बांग्लादेश और अफगानिस्तान के बीच खेला जाएगा. यह मुकाबला धर्मशाला में आयोजित हो रहा है. इस मुकाबले से जुड़े लाइव अपडेट्स यहां पढ़िए.
बैकग्राउंड
Bangladesh vs Afghanistan Live Score: विश्व कप 2023 का तीसरा मैच बांग्लादेश और अफगानिस्तान के बीच खेला जाएगा. धर्मशाला में आयोजित होने वाले इस मुकाबले के लिए दोनों ही टीमें तैयार हैं. बांग्लादेश की टीम संतुलित है. उसके पास अच्छे बल्लेबाजों के साथ-साथ अच्छे गेंदबाज भी हैं. अफगानिस्तान को इस मुकाबले में कड़ी टक्कर मिलेगी. कप्तान शाकिब अल हसन प्लेइंग इलेवन में लिटन दास, मेहदी हस और तंजिम हसन को मौका दे सकते हैं.
बांग्लादेश के पास काफी अच्छे खिलाड़ी हैं. ऑलराउंडर शाकिब अल हसन कई मौकों पर शानदार प्रदर्शन कर चुके हैं. उन्होंने वनडे विश्व कप में 1146 रन बनाने के साथ 34 विकेट लिए हैं. शाकिब का यह पांचवां विश्व कप होगा. शाकिब के साथ साथ-साथ लिटन दास और तमीम का प्रदर्शन भी टीम के लिए प्रभावी होगा. इन्हें प्लेइंग इलेवन में जगह मिल सकती है. तस्कीन अहमद, शौरफुल इस्लाम और मेहदी हसन भी मौका मिलने पर अच्छा परफॉर्म कर सकते हैं.
अफगानिस्तान के लिए गुरबाज का परफॉर्मेंस अहम साबित हो सकता है. अगर वे प्लेइंग इलेवन में शामिल हुए तो टीम के लिए एक्स फैक्टर साबित हो सकते हैं. अफगानिस्तान का बॉलिंग अटैक अच्छा है. उनके पास दिग्गज स्पिन गेंदबाज राशिद खान हैं, जो कि मैच को पलटने की क्षमता रखते हैं. राशिद के साथ-साथ मुजीब-उर-रहमान की बॉलिंग भी अहम साबित हो सकती है. कप्तान हश्मतुल्लाह शहीदी इन्हें प्लेइंग इलेवन में शामिल कर सकते हैं.
बांग्लादेश-अफगानिस्तान मैच के लिए संभावित खिलाड़ी -
अफगानिस्तान : रहमानुल्लाह गुरबाज़, इब्राहिम जादरान, रहमत शाह, हशमतुल्लाह शाहिदी (कप्तान), नजीबुल्लाह जादरान, मोहम्मद नबी, राशिद खान, अजमतुल्ला उमरजई, मुजीब-उर-रहमान, फजलहक फारूकी, नवीन-उल-हक
बांग्लादेश : तंजीद तमीम, लिट्टन दास, नजमुल हुसैन शान्तो, शाकिब अल हसन, तौहीद हृदोय, मुश्फिकुर रहीम, महमूदुल्लाह, मेहदी हसन, तस्कीन अहमद, हसन महमूद, शोरफुल इस्लाम
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -