Bangladesh Vs Afghanistan: वनडे वर्ल्ड कप 2023 का तीसरा मुकाबला बांग्लादेश और अफगानिस्तान के बीच धर्मशाला के हिमाचल प्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन स्टेडिम में खेला गया, जिसमें बांग्लादेश ने 6 विकेट से जीत अपने नाम की. यह टूर्नामेंट में दोनों ही टीमों का पहला मुकाबला था. बांग्लादेश ने टॉस जीतकर गेंदबाज़ी चुनी. पहले बल्लेबाज़ी करने उतरी अफगानिस्तान की टीम 37.2 ओवर में 156 रनों पर ऑलआउट हो गई. जवाब में बांग्लादेश ने 34.4 ओवर में लक्ष्य हासिल कर लिया.
बांग्लादेश ने जल्दी गंवा दिए थे दो विकेट
157 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी बांग्लादेश टीम ने 5वें ओवर की पहली गेंद पर 19 रनों के स्कोर पर तंदीज हसन के रूप में पहला विकेट गंवा दिया. ओपनर तंदीज महज़ 5 रन बनाकर पवेलियन लौटे. इसके बाद टीम के दूसरे ओपनर लिट्टन दास 7वें ओवर की चौथी गेंद पर आउट हुए. लिट्टन दास 2 चौकों की मदद से 13 (18) रन बनाकर पवेलियन की ओर गए.
मेहदी हसन मिराज ने जड़ा अर्धशतक
नंबर तीन पर बल्लेबाज़ी करने आए मेहदी हसन मिराज ने बांग्लादेश को स्थिरता प्रदान की. उन्होंने 5 चौकों की मदद से 57 (73) रनों की पारी खेली. मेदही हसन 29वें ओवर की पहली गेंद पर आउट हुए. उन्होंने अफगानी तेज़ गेंदबाज़ नवीन उल हक ने अपना शिकार बनाया. इसके बाद कप्तान शाकिब अल हसन ने रूप में बांग्लादेश का चौथा विकेट गिरा. कप्तान शाकिब 14 (19) रनों की पारी खेल पवेलियन लौटे.
नजमुल हुसैन शंटो ने नाबाद अर्धशतकीय पारी के साथ दिलाई जीत
नंबर चार पर बल्लेबाज़ी करने उतरे नजमुल हुसैन शंटो ने नाबाद अर्धशतकीय पारी खेलते हुए टीम को जीत दिलाई. उनके साथ मुश्फिकुर रहीम नाबाद लौटे. शंटो ने 59* (83) और मुश्फिकुर रहीम 2* बनाकर नाबाद लौटे.
ऐसी रही अफगानिस्तान की गेंदबाज़ी
अफगानिस्तान की ओर से राशिद खान ने सबसे ज़्यादा 9 ओवर फेंके, जिसमें उन्होंने में 48 रन खर्चे. हालांकि वो कोई विकेट नहीं ले सके. वहीं फजल हक फारूकी, नवीन उल हक और अजमतुल्लाह उमरजई ने 1-1 विकेट चटकाया.
ये भी पढे़ं...