BAN vs AFG: रहमानुल्लाह गुरबाज और इब्राहिम जारदान की जोड़ी ने रचा इतिहास, अफगानिस्तान के लिए बनाया बड़ा रिकॉर्ड
BAN vs AFG: बांग्लादेश और अफगानिस्तान के बीच खेले गए दूसरे वनडे में अफगानिस्तान ने जीत दर्ज कर सीरीज़ अपने नाम कर ली. अफगानिस्तान ने इस मैच में 142 रनों से जीत अपने नाम की.
Afghanistan ODI Record: बांग्लादेश और अफगानिस्तान के बीच खेली जा रही तीन मैचों की वनडे सीरीज़ के लगातार दूसरे मैच में जीत दर्ज कर अफगानिस्तान ने सीरीज़ अपने नाम कर ली है. अफगानिस्तान ने दूसरे वनडे में बांग्लादेश को 142 रनों से बड़ी शिकस्त दी. वहीं इस मैच में अफगानिस्तान की ओपनिंग जोड़ी ने कमाल कर दिया. ओपनिंग पर आए रहमानुल्लाह गुरबाज और इब्राहिम जारदान ने अफगानिस्तान के लिए वनडे में सबसे बड़ी साझेदारी बना दी.
दोनों ही बल्लेबाज़ों ने 10 साल पुराने रिकॉर्ड तोड़ा. रहमानुल्लाह गुरबाज और इब्राहिम जारदान ने पहले विकेट के लिए 221 गेंदों में 256 रनों की पार्टनरशिप की. इस दौरान दोनों ही बल्लाबाज़ों ने शतक लगया. गुरबाज ने 125 गेंदों में 13 चौके और 8 छक्कों की मदद से 145 रनों की पारी खेली, जबकि इब्राहिम जारदान ने 119 गेंदों में 9 चौके और 1 छक्का लगाकर 100 रन बनाए.
इससे पहले अफगानिस्तान के लिए वनडे में सबसे बड़ी साझेदारी करने का रिकॉर्ड करीम सादिक और मोहम्मद शहज़ाद के नाम पर दर्ज था. दोनों बल्लेबाज़ों ने 2010 में अफगानिस्तान के लिए वनडे में स्कॉटलैंड के खिलाफ खेलते हुए 218 रनों पार्टनरशिप की थी.
ऐसा रहा मैच का हाल, बांग्लादेश के खिलाफ अफगानिस्तान ने जीती पहली वनडे सीरीज़
वहीं अफगानिस्तान ने पहली बार बांग्लादेश के खिलाफ वनडे सीरीज़ में जीत दर्ज की है. मैच की बात करें तो बांग्लादेश ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाज़ी करने का फैसला किया. बल्लेबाज़ी करने उतरी अफगानिस्तान की टीम ने 50 ओवर में 9 विकेट पर 331 रन बोर्ड पर लगाए.
टीम की ओर से गुरबाज और जारदान के शतक के अलावा मोहम्मद नबी ने 25* और नजीबुल्लाह जादरान ने 10 रनों की पारी खेली. इसके अलावा कोई भी बल्लेबाज़ दहाई का आंकड़ा पार नहीं कर सका. रनों का पीछा करने उतरी बांग्लादेश की टीम 43.2 ओवर में 189 रनों पर ऑलआउट हो गई. टीम की ओर से विकेटकीपर बल्लेबाज़ मुशफिकुर रहीम ने सबसे बड़ी 69 रनों की पारी खेली.
ये भी पढ़ें...