स्पिनर राशिद खान के बल्ले के बाद गेंद से शानदार प्रदर्शन के बूते अफगानिस्तान ने एकमात्र टेस्ट के दूसरे दिन का खेल खत्म होने तक बांग्लादेश को 194 के स्कोर पर 8 झटके देकर मुश्किल स्थिति में पहुंचा दिया है.
राशिद ने सुबह 61 गेंद में 51 रन की पारी खेली जिससे अफगानिस्तान ने पहली पारी में 342 रन बनाये और फिर इस स्पिनर ने चार विकेट चटकाये जिसमें अपने पहले ही ओवर में एक विकेट झटकना भी शामिल रहा. इससे बांग्लादेश की टीम का स्कोर दिन का खेल खत्म होने तक 8 विकेट पर 194 रन हो गया. वो अभी भी अफगानिस्तान के स्कोर से 148 रन पीछे है.
घरेलू टीम ने एक विकेट पहले ही ओवर में खो दिया जब तेज गेंदबाज यासिर अहमदजई ने पारी के पहले ही ओवर में बांग्लादेश के सलामी बल्लेबाज शादमैन इस्लाम को शून्य पर आउट कर दिया.
लेकिन सौम्य सरकार और लिटन दास ने 49 रन की साझेदारी निभायी. मोहम्मद नबी ने सौम्य को 17 रन पर पगबाधा आउट किया. इसके बाद राशिद ने खुद को आक्रमण पर लगाया और लिटन को 33 रन पर आउट कर दिया.
राशिद ने पांचवें ओवर में शाकिब अल हसन को 11 रन पर पगबाधा आउट किया और दो गेंद बाद मुश्फिकर रहीम को शून्य पर पवेलियन भेजा. चाय के बाद बांग्लादेश की टीम को 104 रन के स्कोर पर छठा झटका लगा. उनके स्टार महमुदुल्लाह 7 रन बनाकर राशिद खान की गेंद पर चलते बने.
इसके बाद 130 का स्कोर आते-आते मोहम्मद नबी ने मोमिनल हक को भी वापसी का रास्ता दिखाकर मेज़बान टीम को सातवां झटका दे दिया. इसके बाद 146 का स्कोर आते आते मेहदी हसन भी 11 रन बनाकर चलते बने. लेकिन इसके बाद मोसद्दीक हुसैन और तैजुल इस्लाम ने कोई और विकेट नहीं गिरने दिया.
मोसद्दीक 44, जबकि तैजुल 14 रन बनाकर क्रीज़ पर जमे हुए हैं.
इससे पहले राशिद ने अफगानिस्तानी बल्लेबाजी की जिम्मेदारी उठाते हुए 61 गेंद में तेजी से 51 रन की पारी खेली क्योंकि टीम ने पांच विकेट पर 271 रन से खेलते हुए जल्द ही कुछ विकेट गंवा दिये.
पूर्व कप्तान असगर अफगान अपने रात के 88 रन के स्कोर में केवल चार रन ही जोड़ सके और स्पिनर ताईजुल इस्लाम को विकेट दे बैठे जिन्होंने 116 रन देकर चार विकेट अपने नाम किये.
बांग्लादेश के लिये आफ स्पिनर नईम हसन और शाकिब ने दो दो विकेट प्राप्त किये.
BAN vs AFG: कप्तान राशिद खान के ऑल-राउंड खेल से मजबूत स्थिति में अफगानिस्तान
ABP News Bureau
Updated at:
06 Sep 2019 07:22 PM (IST)
स्पिनर राशिद खान के बल्ले के बाद गेंद से शानदार प्रदर्शन के बूते अफगानिस्तान ने एकमात्र टेस्ट के दूसरे दिन का खेल खत्म होने तक बांग्लादेश को 194 के स्कोर पर 8 झटके देकर मुश्किल स्थिति में पहुंचा दिया है.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -