BAN vs AFG: शाकिब अल हसन के पास वर्ल्ड कप इतिहास का सर्वश्रेष्ठ ऑलराउंडर बनने का मौका, महज 41 रन की है दरकार
ODI WC 2023: वर्ल्ड कप 2023 के तीसरे मुकाबले में बांग्लादेश और अफगानिस्तान आमने-सामने हैं. इस मुकाबले में शाकिब अल हसन के पास एक बड़ी उपलब्धि हासिल करने का मौका है.
Shakib Al Hasan: वर्ल्ड कप 2023 में आज जब बांग्लादेश और अफगानिस्तान के बीच मुकाबला चल रहा होगा, तब हर किसी की नजर शाकिब अल हसन पर होगी. ऐसा इसलिए क्योंकि यह बांग्लादेशी कप्तान अगर इस मुकाबले में 41 रन बना डालते हैं तो वह वर्ल्ड कप इतिहास के सर्वश्रेष्ठ ऑलराउंडर बन जाएंगे.
फिलहाल, शाकिब अल हसन वर्ल्ड कप में 1000+ रन बनाने वालेऔर और 10+ विकेट चटकाने वाले 8 ऑलराउंडर्स की लिस्ट में शामिल हैं. यहां वह चौथे पायदान पर हैं. इन 8 ऑलराउंडर्स में शाकिब के नाम सबसे ज्यादा विकेट दर्ज हैं. वह वर्ल्ड कप में अब तक 34 विकेट चटका चुके हैं. रनों के मामले में वह इन ऑलराउंडर्स में चौथे पायदान पर हैं. उनके नाम 1146 रन दर्ज हैं. वह इस लिस्ट में टॉप पर मौजूद क्रिस गेल से महज 40 रन पीछे चल रहे हैं.
शाकिब का वर्ल्ड कप करियर
शाकिब अल हसन ने साल 2007 में वर्ल्ड कप डेब्यू किया था. इस बार वह अपना 5वां वर्ल्ड कप खेल रहे हैं. अब तक चार वर्ल्ड कप में शाकिब के हिस्से कुल 29 मुकाबले आए हैं. इन मैचों में शाकिब ने 45.84 के बल्लेबाजी औसत से 1146 रन बनाए हैं. वह वर्ल्ड कप में दो शतक भी जमा चुके हैं. वर्ल्ड कप 2019 में तो शाकिब ने 600 से ज्यादा रन कूट दिए थे. वहीं, गेंदबाजी के मामले में भी शाकिब खूब प्रभावी रहे हैं. उन्होंने वर्ल्ड कप में 35.94 की बॉलिंग एवरेज से 34 विकेट निकाले हैं.
वर्ल्ड कप में 1000+ रन और 10+ विकेट लेने वाले ऑलराउंडर्स
1. क्रिस गेल: 35 मुकाबलों में 1186 रन और 16 विकेट
2. सनथ जयसूर्या: 38 मैचों में 1165 रन और 27 विकेट
3. जैक्स कालिस: 36 मैचों में 1148 रन और 21 विकेट
4. शाकिब अल हसन: 29 मैचों में 1146 रन और 34 विकेट
5. तिलकरत्ने दिलशान: 27 मैचों में 1112 रन और 18 विकेट
6. अरविंदा डीसिल्वा: 35 मैचों में 1064 रन और 16 विकेट
7. विवियन रिचर्डस: 23 मैचों में 1013 रन और 10 विकेट
8. सौरव गांगुली: 21 मैचों में 1006 रन और 10 विकेट
यह भी पढ़ें...
World Cup 2023: इन 5 बल्लेबाजों ने एक ही वर्ल्ड कप में जड़े हैं 600+ रन, टॉप पर हैं सचिन तेंदुलकर