एक्सप्लोरर
Advertisement
BAN vs AFG: बारिश से धुला फाइनल, बांग्लादेश और अफगानिस्तान दोनों बने चैम्पियन
बांग्लादेश और अफगानिस्तान के बीच खेला जाने वाले त्रिकोणीय टी20 टूर्नामेंट का फाइनल मंगलवार को यहां बारिश के कारण नहीं खेला जा सका.
बांग्लादेश में आज क्रिकेटप्रेमियों को बड़ी निराशा देखनी पड़ी. बांग्लादेश और अफगानिस्तान के बीच खेला जाने वाले त्रिकोणीय टी20 टूर्नामेंट का फाइनल मंगलवार को यहां बारिश के कारण नहीं खेला जा सका. जिसके बाद दोनों ही टीमों को विजेता घोषित किया गया.
मैच अधिकारियों ने स्थानीय समयानुसार रात नौ बजे मैच को रद्द घोषित कर दिया क्योंकि बारिश के थमने की आसार नजर नहीं आ रहे थे.
मैच रद्द होने के कारण दोनों टीमों को संयुक्त विजेता घोषित कर दिया गया.
तीन मैचों की इस टी20 सीरीज़ में मेज़बान बांग्लादेश और अफगानिस्तान की टीमों ने फाइनल में जगह बनाई थी. जबकि तीसरी टीम ज़िम्बाबवे पहले ही टूर्नामेंट से बाहर हो गई थी.
तीन साल पहले भी एशिया कप फाइनल के दौरान आंधी और बारिश के बाद भी मैच रद्द नहीं किया गया था. हालांकि इस बार बारिश इतनी ज्यादा थी कि काफी देर इंतज़ार करने के बावजूद मैच पॉसिबल नहीं हो सका.
बांग्लादेश की टीम ने इस टूर्नामेंट में 4 मैचों में से 3 मैच जीते. इस फाइनल मुकाबले से पहले बांग्लादेश टीम के कोच रसेल डॉमिंगो ने कहा था कि उन्हें अभी इस टूर्नामेंट का अपना सर्वश्रेष्ठ मैच खेलना है.
जबकि दूसरी तरफ अफगानिस्तान की टीम ने 2 मैच जीते और 2 गंवाए.
हिंदी समाचार, ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें ABP News पर। सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट एबीपी न्यूज़ लाइव पर पढ़ें बॉलीवुड, लाइफस्टाइल, स्पोर्ट्स और खेल जगत, से जुड़ी ख़बरें
और देखें
Advertisement
ट्रेंडिंग न्यूज
Advertisement
Advertisement
टॉप हेडलाइंस
इंडिया
महाराष्ट्र
क्रिकेट
बॉलीवुड
Advertisement
विनोद बंसलवीएचपी के राष्ट्रीय प्रवक्ता
Opinion