BAN vs AUS: तीसरे टी20 में ऑस्ट्रेलिया को हराकर बांग्लादेश ने रचा इतिहास, ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पहली बार जीती कोई सीरीज़
Bangladesh vs Australia: तीसरे टी20 में बांग्लादेश ने ऑस्ट्रेलिया को 10 रनों से हराकर पांच मैचों की टी20 सीरीज़ 3-0 से जीत ली है.
Bangladesh vs Australia 3rd T20: ढाका के शेर-ए-बांग्ला नेशनल स्टेडियम में खेले गए तीसरे टी20 में बांग्लादेश ने ऑस्ट्रेलिया को 10 रनों से हराकर इतिहास रच दिया. इसके साथ ही बांग्लादेश ने पांच मैचों की सीरीज़ भी 3-0 से अपने नाम कर ली. इससे पहले उसने पहले और दूसरे टी20 में भी जीत दर्ज की थी.
पहली बार बांग्लादेश ने ऑस्ट्रेलिया से जीती कोई सीरीज़
गौरतलब है कि यह पहली बार है जब बांग्लादेश ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ कोई इंटरनेशनल सीरीज़ जीती है. इससे पहले बांग्लादेश ने अपने क्रिकेट के इतिहास में कभी ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ किसी भी फॉर्मेट में कोई सीरीज़ नहीं जीती थी.
पहली बार जीते लगातार तीन टी20
इसके साथ ही पहली बार बांग्लादेश ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ लगातार तीन टी20 जीते हैं. यही नहीं बांग्लादेश टीम पहली बार ही ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ किसी भी फॉर्मेट के लगातार तीन इंटरनेशनल मैच जीती है.
इस तरह मिली बांग्लादेश को जीत
बांग्लादेश ने पहले खेलने के बाद 20 ओवर में 9 विकेट के नुकसान पर 127 रन बनाए थे. बांग्लादेश के लिए कप्तान महमूदुल्लाह रियाद ने सबसे ज्यादा 53 रन बनाए. इसके जवाब में लक्ष्य का पीछा करने उतरी ऑस्ट्रेलियाई टीम निर्धारित ओवरों में सिर्फ 117 रन ही बना सकी. ऑस्ट्रेलिया के लिए मिशेल मार्श ने 51 रनों की पारी खेली, लेकिन वह अपनी टीम को जीत नहीं दिला सके. बांग्लादेश के लिए मुस्ताफिजुर रहमान ने कमाल की गेंदबाजी की. उन्होंने अपने चार ओवर में सिर्फ 9 रन दिए. वहीं शोरिफुल इस्लाम ने चार ओवर में 29 रन देकर सबसे ज्यादा दो विकेट लिए. इसके अलावा शाकिब अल हसन और नुसुम अहमद को एक-एक सफलता मिली.