BAN vs ENG 3rd ODI, Match Highlights: बांग्लादेश और इंग्लैंड के बीच खेले गए तीसरे वनडे मैच में बांग्लादेश ने 50 रनों से शानदार जीत दर्ज की. इस मैच में बांग्लादेश के अनुभवी ऑलराउंडर शाकिब अल हसन अच्छी फॉर्म में दिखे. शाकिब ने पहले बल्लेबाज़ी में 71 गेंदों में 75 रनों की पारी खेली. इसके बाद उन्होंने अपनी गेंदबाज़ी से मैच का रुख पलटा. शाकिब ने 10 ओवर में महज़ 35 रन देकर 4 विकेट अपने नाम किए. 


पहले बल्लेबाज़ी कर बांग्लादेश ने बनाया अच्छा स्कोर


टॉस जीतकर पहले बल्लेबाज़ी करने उतरी बांग्लादेश की टीम ने 48.5 ओवर में 246 रनों पर ऑलआउट हो गई. ओपनिंग पर लिट्टन दास (0) ने पहले ही ओवर में अपना विकेट गंवा दिया. इसके बाद कप्तान तमीम इकाबल भी क्रीज़ पर ज़्यादा वक़्त नहीं बिता सके और 11 रन बनाक चलते बने. उन्हें सैम कर्रन ने अपना शिकार बनाया. 


नंबर तीन पर बल्लेबाज़ी करने आए नजमुल हुसैन शंटो ने दारोमदार संभाला और 71 गेंदों में 53 रनों की पारी खेल टीम को मज़बूती प्रदान की. शंटो ने 25वें ओवर में 115 रनों के कुल स्कोर पर अपना विकेट गंवाया. शंटो की पारी में 5 चौके शामिल रहे. इसके बाद मुस्तफिज़ुर रहमान की भी शानदार पारी समाप्त हुई. उन्होंने 93 गेंदों में 6 चौकों की मदद से 70 रन बनाए. इसके बाद चौथे नंबर आए शाकिब अल हसन ने टीम को एक स्थिरता प्रदान करते हुए 71 गेंदों में 7 चौके लगाकर 75 रन बनाए. इसके अलावा अफीफ हौसेन ने टीम के लिए 15 रन बनाए और टीम के बाकी बल्लेबाज़ दहाई का आंकड़ा भी नहीं पार कर सके. इस तरह बांग्लादेश ने 246/10 रन बोर्ड पर लगाए. 


बांग्लादेश के गेंदबाज़ों के आगे इंग्लैंड ने टेके घुटने


247 रनों का पाछी करने उतरी इंग्लैंड की टीम बांग्लादेशी गेंदबाज़ों के आगे घुटने टेकती हुई दिखाई दी. इंग्लैंड 43.1 ओवर में ही महज़ 196 रनों पर ऑलआउट हो गई. टीम के लिए ओपनिंग पर जेसन रॉय और फ्लिप सॉल्ट ने पहले विकेट के लिए 54 रन जोड़े. इस पारी में यह टीम की सबसे बड़ी साझेदारी रही. इसके बाद नंबर तीन पर बल्लेबाज़ी के लिए डेविड मलान बिना खाता खेले ही पवेलियन लौट गए. फिर सैम कर्रन और जेम्स विंस के बीच चौथे विकेट के लिए 49 रनों की पार्टनरशिप हुई और 24वें ओवर में सैम कर्रन (23) पवेलियन लौट गए. 


इसके बाद कप्तान जॉस बटलर ने नंबर छह पर आकर 26 रनों की पारी खेली. वहीं, नंबर आठ पर आए क्रिस वोक्स ने 2 चौकों की मदद से 34 रन जोड़े, लेकिन उनकी यह पारी टीम को जीत नहीं दिला सकी. इसके बाद आदिल रशीद ने 8, रेहान अहमद ने 2 और जोफ्रा आर्चर ने 5 रनों की पारी खेल चलते बने. 


ये भी पढ़ें...


Ravindra Jadeja Film Production: धोनी के बाद रवींद्र जडेजा ने भी रखा फिल्मी दुनिया में कदम, शेयर किया अपनी पहली फिल्म का पोस्टर