BAN vs ENG: 6 साल बाद बांग्लादेश दौरे पर जाएगी इंग्लैंड की टीम, सामने आया वनडे और टी20 सीरीज़ का पूरा शेड्यूल
BAN vs ENG: इंग्लैंड की टीम 6 साल बाद बांग्लादेश का दौरा करेगी. इस दौरे पर इंग्लैंड 3 टी20 और इतने ही वनडे मैचों की सीरीज़ खेलेगी. इन दोनों सीरीज़ों का शेड्यूल जारी कर दिया गया है.
BAN vs ENG: इंग्लैंड क्रिकेट टीम 6 साल बाद बांग्लादेश दौरे पर जाने के लिए बिल्कुल तैयार है. इस दौर पर इंग्लैंड की टीम 3 वनडे और इतने ही मैचों की टी20 सीरीज़ खेलेगी. 6 साल बाद होने वाले इस दौरे की शुरुआत मार्च, 2023 से होगी. इन दोनों सीरीज़ों के लिए इंग्लैंड क्रिकेट बोर्ड की तरफ से पूरा शेड्यूल जारी कर दिया गया है. शेड्यूल के मुताबिक, सीरीज़ का पहला मैच 1 मार्च को खेला जाएगा. वहीं 14 मार्च को इस इसका अंत होगा. वनडे और टी20 सीरीज़ के सभी मैच चटगांव और ढाका में खेले जाएंगे.
पहले होगी वनडे सीरीज़
बांग्लादेश और इंग्लैंड के बीच पहले तीन वनडे मैचों की सीरीज़ खेली जाएगी. इसका पहला मैच 1 मार्च को ढाका में खेला जाएगा. वहीं दूसरा मैच भी ढाका में ही खेला जाएगा, जो 3 मार्च को होगा. इसके बाद सीरीज़ का तीसरा और आखिरी मैच 6 मार्च को चटगांव में खेला जाएगा. इस वनडे सीरीज़ से पहले इंग्लैंड की टीम दो वॉर्म-अप मैच खेलेगी. हालांकि, इन मैचों को अभी कोई घोषणा नहीं की गई है.
इसके बाद तीन मैचों की टी20 सीरीज़ खेली जाएगी. इस सीरीज़ की शुरुआत 9 मार्च से होगी. पहला मैच चटगांव में खेला जाएगा. इसके बाद दूसरा मैच 12 मार्च और तीसरा मैच 14 मार्च को खेला जाएगा. आखिरी के दोनों मैच ढाका में खेला जाएंगे.
2016 में इंग्लैंड रही थी विजेता
2016 में बांग्लादेश दौरे पर गई इंग्लैंड की टीम ने 3 वनडे मैचों की सीरीज़ खेली थी, जिसमें इंग्लैंड को 2-1 से जीत मिली थी. अब दोनों के बीच वनडे के अलावा टी20 सीरीज़ भी खेली जाएगी. इंग्लैंड क्रिकेट बोर्ड के अंतरिम सीईओ क्लेयर कोनोर ने इस दौरे को लेकर बात करते हुए कहा, “यह रोमांचक है कि इंग्लैंड मेन्स व्हाइट-बॉल टीम 2016 के बाद पहली बार बांग्लादेश दौरे पर जा रही है. इस दौरे में ढाका और चटोग्राम में काफी शानदार माहौल होगा.
ऐसा है वनेड सीरीज़ का शेड्यूल
पहला वनडे मैच 1 मार्च ढाका में.
दूसरा वनडे मैच 3 मार्च ढाका में.
तीसरा वनडे मैच 6 मार्च चटोग्राम में.
ऐसा है टी20 सीरीज़ का शेड्यूल
पहला टी20 इंटरनेशनल 9 मार्च चटोग्राम में.
दूसरा टी20 इंटरनेशनल 12 मार्च ढाका में.
तीसरा टी20 इंटरनेशनल 14 मार्च ढाका में.
ये भी पढ़ें...