Eden Gardens: वर्ल्ड कप 2023 में आज (28 अक्टूबर) के दूसरे मुकाबले में बांग्लादेश और नीदरलैंड्स की भिड़ंत है. दोनों ही टीमें अब तक इस वर्ल्ड कप में 5-5 मुकाबले खेल चुकी हैं और 4-4 मुकाबले गंवाकर सेमीफाइनल की दौड़ से बाहर होने की कगार पर खड़ी हैं. आज का मुकाबला हारने वाली टीम के लिए सेमीफाइनल के दरवाजे पूरी तरह से बंद हो जाएंगे. ऐसे में आज के मैच में दोनों टीमें एड़ी-चोटी का जोर लगाते हुए नजर आएंगी.
यह मुकाबला कोलकाता के ईडन गार्डन्स में खेला जाएगा. इस वर्ल्ड कप में यह पहला मुकाबला है, जो इस मैदान पर खेला जाएगा. इसके बाद इस टूर्नामेंट के कुछ बैक टू बैक मुकाबले भी इसी मैदान पर खेले जाने हैं. हालांकि पिछले 6 साल में यहां महज एक वनडे मुकाबला खेला गया है. इस साल जनवरी में हुए इस मुकाबले में भारत ने श्रीलंका को 215 रन पर ढेर कर दिया था और बाद में टारगेट आसानी से चेज़ करते हुए 4 विकेट से जीत दर्ज की थी.
इस मुकाबले में तो गेंदबाज हावी रहे थे लेकिन इसके बाद IPL 2023 में यहां खूब रन बरसे थे. चौके-छक्कों की बरसात के बीच इस मैदान पर टी20 में 200 रन बनना मामूली बात हो गई थी. वैसे, वनडे क्रिकेट में भी इस मैदान पर जमकर रन बनते रहे हैं. यहां एक बार 400+ का स्कोर भी बन चुका है. इसके साथ ही यहां हुए 31 मैचों में 8 बार 300 से ज्यादा रन भी बने हैं.
चेज़ करना बेहतर, स्पिनर्स को भी मिलती है मदद
इस मैदान पर खेले गए पिछले 7 मैचों में 6 बार पहले बल्लेबाजी करने वाली टीम को जीत मिली है. ऐसा इसलिए क्योंकि हाई स्कोरिंग ग्राउंड होने के कारण टीमें पहले बल्लेबाजी करते हुए बड़ा स्कोर बनाकर विपक्षी टीम को दबाव में ला देती हैं. इस पिच पर स्पिनर्स को अच्छी मदद मिलती है. आईपीएल मैचों में कोलकाता नाइट राइडर्स की स्पिन तिकड़ी ने यहां खूब विकेट चटकाए हैं. वनडे क्रिकेट में भी यहां सबसे ज्यादा विकेट लेने वालों में स्पिनर अनिल कुंबले (14) का नाम आता है.
आज कैसा होगा पिच का मिजाज?
आज के मैच के लिए भी पिच के मिजाज में कोई बदलाव नहीं रहेगा. पिच बल्लेबाजी के लिए अनुकूल रहेगी. यहां की आउटफिल्ड भी काफी तेज है. ऐसे में चौके लगने में ज्यादा ताकत लगाने की जरूरत नहीं पड़ेगी. पिच पर थोड़ी घास भी है. यानी तेज गेंदबाजों के लिए भी कुछ मौके होंगे. स्पिनर्स यहां अच्छा प्रदर्शन कर सकते हैं. आज के मैच में दूसरी पारी के दौरान औस गिरने की भी पूरी-पूरी संभावना है. ऐसे में टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करना फायदेमंद रह सकता है.
यह भी पढ़ें...