T20 World Cup 2024 NEP vs BAN: नेपाल के गेंदबाजों ने बांग्लादेश के खिलाफ घातक गेंदबाजी की है. उन्होंने बांग्लादेश को 106 रनों के स्कोर पर ढेर कर दिया. बांग्लादेश का कोई भी बल्लेबाज 20 रनों का आंकड़ा नहीं छू सका. वहीं नेपाल के लिए कप्तान रोहित पौडेल, संदीप लामिछाने, सोमपाल कामी और दीपेंद्र सिंह ने दमदार गेंदबाजी की. बांग्लादेश के लिए सबसे ज्यादा 17 रन शाकिब अल हसन ने बनाए. उन्होंने 22 गेंदों का सामना करते हुए 2 चौके लगाए. टी20 विश्व कप 2024 का यह मुकाबला बांग्लादेश के लिए अहम होगा. उसे सुपर 8 में पहुंचने के लिए इसे हर हाल में जीतना होगा.


टॉस हारकर पहले बैटिंग करने उतरी बांग्लादेश की टीम के लिए तंजीद हसन और लिटन दास ओपनिंग करने आए. इस दौरान हसन जीरो पर आउट हो गए. वहीं लिटन महज 10 रन बनाकर पवेलियन लौटे. टीम खराब शुरुआत के बाद उबर नहीं सकी और 19.3 ओवरों में 106 रन बनाकर ऑल आउट हो गई. बांग्लादेश के कप्तान नजमुल हुसैन शंटो 4 रन बनाकर पवेलियन लौटे. शाकिब महज 17 रन बना सके. महमुदुल्लाह 13 गेंदों में 13 रन बनाकर आउट हुए. जाकिर अली भी 12 रन बनाकर चलते बने.


नेपाल के गेंदबाजों ने बांग्लादेश की खटिया खड़ी कर दी. सोमपाल कामी ने 3 ओवरों में महज 10 रन देकर 2 विकेट झटके. दीपेंद्र सिंह ने 3.3 ओवरों में 22 रन दिए और 2 विकेट लिए. रोहित ने 4 ओवरों में 20 रन देकर 2 विकेट लिए. संदीप लामिछाने ने 4 ओवरों में 17 रन देकर 2 विकेट लिए और 1 मेडन ओवर भी निकाला. कुशल भुर्तेल को एक भी सफलता हाथ नहीं लगी.


बता दें कि टी20 विश्व कप 2024 के सुपर 8 में ग्रुप डी से अभी तक एक ही टीम क्वालीफाई कर पाई है. दक्षिण अफ्रीका ने दमदार प्रदर्शन करते हुए सुपर 8 में जगह बनाई थी. अगर बांग्लादेश की टीम नेपाल के खिलाफ जीत लेती है तो वह सुपर 8 में पहुंच जाएगी. बांग्लादेश ने 3 मैच खेले हैं और 2 जीते हैं. उसके पास 4 पॉइंट्स हैं. नेपाल पहले ही एलिमिनेट हो चुकी है. उसने 3 मैच खेले हैं और दो में हार का सामना किया है. एक मैच बारिश की वजह से रद्द हो गया था.


यह भी पढ़ें : Mumbai Indians: विश्व की तीसरी सबसे उंची चोटी पर लहराया मुंबई इंडियंस का झंडा, नीमा ने रोहित-सूर्या से किया वादा निभाया