BAN vs NZ 2nd Test: विदाई मैच में अपने नाम किया बड़ा रिकॉर्ड, Ross Taylor के लिए यादगार हो गया आखिरी टेस्ट
BAN vs NZ 2nd Test: न्यूजीलैंड के बल्लेबाज रॉस टेलर का यह आखिरी टेस्ट है. उन्होंने हाल ही में अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास की घोषणा की थी.
BAN vs NZ 2nd Test: बांग्लादेश और न्यूजीलैंड के बीच 2 मैचों की टेस्ट सीरीज का दूसरा टेस्ट आज (9 जनवरी) से क्राइस्टचर्च में शुरू हुआ. यह टेस्ट न्यूजीलैंड के बल्लेबाज रॉस टेलर (Ross Taylor) का आखिरी टेस्ट है. इस टेस्ट की प्लेइंग इलेवन में शामिल होते ही उन्होंने एक खास रिकॉर्ड की बराबरी की है. वे अब पूर्व क्रिकेटर डेनियल विटोरी के साथ न्यूजीलैंड के लिए सबसे ज्यादा टेस्ट मैच खेलने वाले खिलाड़ी बन गए हैं.
रॉस टेलर ने अपने करियर में 112 टेस्ट मैच खेले हैं. टीम के पूर्व स्पिनर डेनियर विटोरी ने भी इतने ही टेस्ट मैचों में हिस्सा लिया है. न्यूजीलैंड के लिए पूर्व कप्तान स्टीफन फ्लैमिंग (111) और ब्रेंडन मैककुलम (101) भी 100 से ज्यादा टेस्ट मैच खेल चुके हैं.
रॉस टेलर ने 30 दिसंबर को इंटरनेशनल क्रिकेट से संन्यास की घोषणा की थी. उन्होंने कहा था कि बांग्लादेश के खिलाफ होने वाली 2 टेस्ट मैचों की घरेलू सीरीज और ऑस्ट्रेलिया, नीदरलैंड के खिलाफ 6 वनडे मैचों के बाद वे क्रिकेट को अलविदा कह देंगे. ऐसे में बांग्लादेश के खिलाफ चल रहा यह टेस्ट उनके करियर का आखिरी टेस्ट मैच है.
37 वर्षीय रॉस टेलर ने साल 2006 में न्यूजीलैंड के लिए डेब्यू किया था. वह टेस्ट क्रिकेट में न्यूजीलैंड के लिए सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी हैं. उन्होंने टेस्ट मैचों में 7655 रन बनाए हैं. वनडे मैचों में भी उनके नाम 8591 रन दर्ज हैं. रॉस टेलर के नाम एक सबसे खास रिकॉर्ड भी दर्ज है. न्यूजीलैंड के यह सीनियर बैट्समैन विश्व के एकमात्र ऐसे क्रिकेटर हैं, जिन्होंने इंटरनेशनल क्रिकेट के तीनों फॉर्मेट (टेस्ट, वनडे, टी20) में 100-100 मैच खेले हैं.
क्राइस्टचर्च टेस्ट में पहले दिन न्यूजीलैंड के बल्लेबाजों ने दिखाया दम
न्यूजीलैंड और बांग्लादेश के बीच खेली जा रही 2 मैचों की टेस्ट सीरीज के दूसरे मैच में न्यूजीलैंड ने पहले दिन दमदार बल्लेबाजी की. पहले दिन का खेल खत्म होने तक न्यूजीलैंड ने एक विकेट खोकर 349 रन बनाए. क्रीज पर टॉम लाथम (186) और डेवोन कॉनवे (99) मौजूद हैं. सीरीज में बांग्लादेश की टीम 1-0 से आगे है.