Ban vs NZ: बांग्लादेश (Bangladesh) ने टेस्ट सीरीज (Test Series) के पहले मैच में न्यूजीलैंड (New Zealand) को 8 विकेट से हराकर इतिहास रच दिया है. न्यूजीलैंड के बे ओवल (Bay Oval) में खेले गए इस मुकाबले में न्यूजीलैंड ने बांग्लादेश को 40 रनों का लक्ष्य दिया था. मोमिनुल हक के नेतृत्व वाली बांग्लादेश टीम ने इस लक्ष्य को 2 विकेट खोकर हासिल कर लिया. कप्तान मोमिनुल हक 13 और मुशफिकुर रहमान 5 रन पर नाबाद रहे. किसी भी फॉर्मेट में बांग्लादेश की न्यूजीलैंड में न्यूजीलैंड पर पहली जीत है. इसके अलावा वह पहली बार कीवी टीम को टेस्ट मैच में पराजित की है. इस ऐतिहासिक जीत के साथ बांग्लादेश ने वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप 2023 (WTC 2023) में 12 अंक हासिल किए हैं. बांग्लादेश ने 2 मैचों की टेस्ट सीरीज में 1-0 की बढ़त बना ली है.
न्यूजीलैंड ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 328 रन बनाए थे. जवाब में बांग्लादेश ने 458 रन बनाए और कीवी टीम पर130 रनों की बढ़त हासिल की. दूसरी पारी में बांग्लादेश के गेंदबाज न्यूजीलैंड के बल्लेबाजों पर हावी रहे और 169 रनों पर पूरी टीम को समेट दिया. बांग्लादेश को 40 रनों का लक्ष्य मिला, जो उसने 2 विकेट खोकर हासिल कर लिया. बांग्लादेश की जीत के हीरो इबादत हुसैन रहे. उन्होंने कीवी टीम की दूसरी पारी में 46 रन देकर 6 विकेट झटके. बांग्लादेश न्यूजीलैंड में अब तक एक भी जीत दर्ज नहीं की थी. वे कभी भी न्यूजीलैंड में टेस्ट मैचों में जीत के करीब तक नहीं आए, यहां तक कि 2017 में 595/8 का विशाल स्कोर बनाने के बाद भी वे भी हार गए थे.
SENA देशों में बांग्लादेश की पहली जीत
इस मैच से पहले बांग्लादेश ने SENA( साउथ अफ्रीका, इंग्लैंड, न्यूजीलैंज और ऑस्ट्रेलिया) देशों में एक भी जीत दर्ज नहीं की थी. इन देशों में बांग्लादेश का प्रदर्शन अच्छा रहा, लेकिन वे कभी जीत नहीं पाए. बे ओवल के हर सेशन में बांग्लादेश न्यूजीलैंड पर हावी रही.
9 साल बाद बांग्लादेश के किसी तेज गेंदबाज ने झटके 5 विकेट
2013 के बाद बांग्लादेश के किसी गेंदबाज ने टेस्ट मैच में 5 विकेट लिए हैं. 9 साल पहले Robiul Islam ने जिंबाब्वे में 5 विकेट लिए थे.
ये भी पढ़ें- NZ vs Ban: क्रिकेट इतिहास का सबसे खराब रिव्यू? बैट से गेंद लगने पर भी बांग्लादेश ने LBW के लिए लिया DRS, Video