Bangladesh Team Celebration Video: बांग्लादेश क्रिकेट टीम (Bangladesh Cricket Team) ने न्यूजीलैंड (New Zealand) को टेस्ट सीरीज (Test Series) के पहले मैच में 8 विकेट से हराकर इतिहास रच दिया है. ये जीत बांग्लादेश क्रिकेट के इतिहास में सबसे बड़ी जीत में से एक है. उसने पहली बार न्यूजीलैंड को उसी के घर में हराया है. इस शानदार जीत के बाद बांग्लादेश के खिलाड़ियों की खुशी का ठिकाना नहीं है. उन्होंने ड्रेसिंग रूम में जीत का जमकर जश्न मनाया, जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है.
बांग्लादेश क्रिकेट ने खिलाड़ियों के जश्न मनाने का वीडियो शेयर किया है, जिसमें वे 'हम होंगे कामयाब' का बांग्ला रूप गा रहे हैं. इस वीडियो के साथ कैप्शन दिया गया, 'माउंट माउनगनुई में जीत के बाद बांग्लादेश टीम ड्रेसिंग रूम सेलिब्रेशन.' वीडियो में देखा जा सकता है कि पूरी टीम एक-दूसरे से गले मिलकर जश्न मना रही है.
ऐसा रहा मैच
बे ओवल में खेले गए इस मुकाबले में न्यूजीलैंड ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 328 रन बनाए. डेवॉन कॉन्वे ने 122 रनों की पारी खेली. बांग्लादेश ने इसके जवाब में 458 रन बनाए. मोमिनुल हक ने 244 गेंद पर 88 रन बनाए. बांग्लादेश ने पहली पारी में 130 रनों की लीड ली.
न्यूजीलैंड की दूसरी पारी 169 रनों पर सिमट गई. तेज गेंदबाज इबादत हुसैन ने शानदार गेंदबाजी करते हुए 6 विकेट लिए. बांग्लादेश को जीत के लिए 40 रन का लक्ष्य था. उसने दो विकेट खोकर यह लक्ष्य हासिल कर लिया. इबादत हुसैन को प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया. दो टेस्ट मैचों की सीरीज में बांग्लादेश 1-0 से आगे हो गई है. सीरीज का दूसरा मुकाबला 9 जनवरी से हेगली ओवल, क्राइस्टचर्च में खेला जाएगा. बांग्लादेश को इस जीत के साथ 12 अंक मिले हैं और वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप की अंक तालिका में पांचवें स्थान पर पहुंच गई है. वहीं, न्यूजीलैंड सातवें नंबर पर है.
ये भी पढ़ें- IPL: ...तो इस वजह से Mumbai Indians ने Hardik Pandya को नहीं किया रिटेन