BAN vs NZ Sylhet Test: वर्ल्ड कप 2023 में फ्लॉप शो के बाद खूब आलोचनाओं का शिकार होने वाली बांग्लादेश की टीम ने अब क्रिकेट की दुनिया में जबरदस्त वापसी की है. बांग्ला टीम ने टेस्ट क्रिकेट में न्यूजीलैंड जैसी बड़ी टीम को शिकस्त देकर पिछले महीने वर्ल्ड कप में मिले घावों पर मरहम लगा लिया है. सिलहट में खेले गए इस टेस्ट मैच में बांग्लादेश ने न्यूजीलैंड को 150 रन से पटखनी दी. 23 महीनों में यह दूसरी बार है जब बांग्लादेश ने न्यूजीलैंड को टेस्ट मैच हराया है.


बांग्लादेश ने इससे पहले जनवरी 2022 में माउंट मोंगानुई टेस्ट में न्यूजीलैंड को उसी की सरज़मीं पर शिकस्त दी थी. यह पहली बार था जब बांग्लादेश ने किसी टेस्ट मैच में कीवी टीम को हराया था. इस ऐतिहासिक जीत के बाद बांग्लादेश ने सिलहट टेस्ट में भी जीत की यादगार कहानी लिख दी. इस टेस्ट के पांचों दिन बांग्लादेश ने दमदार खेल दिखाकर न्यूजीलैंड को पूरी तरह बैक फुट पर रखा. मैच के आखिरी दिन न्यूजीलैंड को जीत के लिए 219 रन और बनाने थे, वहीं बांग्लादेश को महज 3 विकेट की दरकार थी. यहां पांचवें दिन के पहले सत्र में ही बांग्लादेशी गेंदबाजों ने न्यूजीलैंड को समेट दिया.


सिलहट में ऐसे लिखी गई जीत की कहानी


पहला दिन: सिलहट टेस्ट में न्यूजीलैंड के कप्तान नजमूल हुसैन शांतो ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया. महमुदुल हसन जॉय के 86 रन की पारी और बाकी बल्लेबाजों की छोटी-छोटी पारियों की बदौलत बांग्लादेश ने पहले दिन 9 विकेट खोकर 310 रन बनाए. 


दूसरा दिन: दिन की शुरुआत में ही बांग्लादेश ने 10वां विकेट गंवा दिया. बांग्लादेश की पहली पारी 310 रन पर ही खत्म हो गई. इसके बाद न्यूजीलैंड की शुरुआत भी खास नहीं रही. टीम ने नियमित अंतराल में विकेट गंवाए. केन विलियमसन ने शतक जड़ते हुए एक छोर संभाले रखा लेकिन दूसरे छोर से उन्हें ज्यादा साथ न मिला. विलियमसन भी शतक जड़ने के ठीक बाद पवेलियन लौट गए. दूसरे दिन का खेल खत्म होने तक न्यूजीलैंड की टीम 266 रन पर 8 विकेट गंवा चुकी थी.


तीसरा दिन: तीसरे दिन टीम साउदी (35) ने कीवी टीम को 300 पार पहुंचा दिया. न्यूजीलैंड ने अपनी पहली पारी में 317 रन बनाए और बांग्लादेश पर 7 रन की बढ़त हासिल कर ली. इसके बाद कीवी गेंदबाजों ने कहर बरपाते हुए बांग्लादेश के दोनों ओपनर्स को जल्द पवेलियन भेज दिया. यहां न्यूजीलैंड की पकड़ मजबूत हो ही रही थी कि बांग्लादेश के कप्तान नजमुल हुसैन शांतो ने अपने पैर जमा दिए. शांतो ने शतक जमा डाला. तीसरे दिन का खेल खत्म होने तक बांग्लादेश की टीम 3 विकेट खोकर 212 रन बनाकर अच्छी स्थिति में आ गई थी.


चौथे दिन: बांग्ला बल्लेबाजों ने धीरे-धीरे पारी को आगे बढ़ाया और 338 रन जड़ डाले. इस तरह न्यूजीलैंड को अब जीत के लिए 332 रन का लक्ष्य मिला. न्यूजीलैंड इस बड़े लक्ष्य के आगे दम तोड़ गई. पहले ओवर से ही विकट गिरने का सिलसिला शुरू हुआ और दिन का खेल खत्म होने तक न्यूजीलैंड ने महज 113 रन बनाते हुए 7 विकेट गंवा दिए.


पांचवां दिन: डेरिल मिचेल (58) ने संघर्ष किया. टिम साउदी (34) ने भी उनका साथ दिया लेकिन यह नाकाफी था. बांग्लादेशी गेंदबाजों ने न्यूजीलैंड के आखिरी तीन विकेट पहले सत्र में ही चटका दिए. न्यूजीलैंड ने दूसरी पारी में 181 रन बनाए. इस तरह बांग्ला टीम को सिलहट में 150 रन से जीत मिली.


तैजुल इस्लाम ने चटकाए 10 विकेट
बांग्लादेश के बाएं हाथ के स्पिनर तैजुल इस्लाम इस मुकाबले के लिए 'प्लेयर ऑफ दी मैच' चुने गए. उन्होंने मैच की पहली पारी में चार और दूसरी पारी में छह विकेट लिए. तैजुल के अलावा मोमिनुल हक और नईम हसन ने 3-3 विकेट निकाले. शारिफुल इस्लाम और मेहदी हसन मिराज को भी 2-2 विकेट मिले.


यह भी पढ़ें...


Matthew Wade: भारत के खिलाफ टी20 मुकाबलों में खूब चल रहा मैथ्यू वेड का बल्ला, चौंकाने वाले हैं आंकड़े