BAN vs NZ Mirpur Test: बांग्लादेश के खिलाफ दो मैचों की टेस्ट सीरीज का पहला मुकाबला गंवाने के बाद न्यूजीलैंड की हालत दूसरे मुकाबले में भी खराब हो गई है. मीरपुर में खेले जा रहे टेस्ट के पहले दिन का खेल खत्म होने तक कीवी टीम ने महज 55 रन पर ही अपने 5 विकेट गंवा दिए हैं. यहां स्पिनर्स को शुरुआत से ही बहुत ज्यादा टर्न मिल रहा है. यही कारण है कि मैच के पहले दिन 15 विकेट गिर गए. इन 15 में से 13 विकेट स्पिनर्स ने झटके.


इस मुकाबले में बांग्लादेश के कप्तान नजमुल हुसैन शांतो ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी चुनी. पिच पर शुरू से ही स्पिनर्स को मदद मिली और बांग्लादेश के विकेट नियमित अंतराल में गिरते रहे. जाकिर हसन (8) को मिचेल सेंटनर ने पवेलियन भेजा और महमुदुल हसन जॉय (14) को एजाज पटेल ने आउट किया. मोमिनुल हक (5) भी पटेल का शिकार बने. वहीं कप्तान शांतो (9) सेंटनर की गेंद पर एलबीडब्ल्यू करार दिए गए. पहले सेशन में 15 ओवर के भीतर ही बांग्लादेश की टीम 47 रन पर टॉप ऑर्डर के चारों बल्लेबाज को खो चुकी थी.


अजब-गजब अंदाज में आउट हुए मुशफिकुर रहीम
यहां से मुशफिकुर रहीम (35) और शहादत हुसैन (31) ने 57 रन की साझेदारी कर बांग्ला टीम को 100 के पार पहुंचाया. इसी स्कोर पर मुशफिकुर फील्डिंग में बाधा पहुंचाने के कारण आउट दिए गए. इसके बाद फिर से बांग्ला टीम के विकेट बैक टू बैक गिरने लगे और पूरी टीम 172 रन सिमट गई. बांग्लादेश के लिए मेहदी हसन मिराज (20), नईम हसन (13) ने कुछ देर संघर्ष किया. बाकी पुछल्ले बल्लेबाज सस्ते में पवेलियन लौट गए. न्यूजीलैंड के लिए मिचेल सेंटनर और ग्लैन फिलिप्स ने 3-3, एजाज पटेल ने 2 और टीम साउदी ने एक विकेट लिया.


तैजुल इस्लाम और मेहदी का कहर
न्यूजीलैंड के गेंदबाजों के इस लाजवाब प्रदर्शन के बाद बांग्लादेशी स्पिनर्स ने कहर मचाया. मेहदी हसन मिराज ने 20 रन के कुल योग पर डेवॉन कॉनवे (11) को पवेलियन भेज दिया. दो रन जुड़ने के बाद ही टॉम लाथम (4) भी चलते बने. विकटों का पतन आगे भी ऐसे ही जारी रहा. केन विलियमसन (13), हेनरी निकोलस (1) और टॉम ब्लंडेल (0) सस्ते में आउट हुए. इस तरह दिन का खेल खत्म होने तक ही कीवी टीम ने 55 रन बनाते हुए 5 विकेट गंवा दिए. तैजुल इस्लाम ने 3 और मेहदी हसन मिराज ने 2 विकेट चटकाए. अब पिच पर अगले दिन डेरिल मिचले (12) और ग्लैन फिलिप्स (5) पर बड़ी जिम्मेदारी होगी.


यह भी पढ़ें...


Usman Khawaja: 'फॉर्म के आधार पर खिलाड़ी चुनेंगे तो हर दूसरे हफ्ते टीम बदल जाएगी', जानें उस्मान ख्वाजा ने क्यों कही यह बात