BAN vs NZ Mirpur Test: बांग्लादेश के खिलाफ दो मैचों की टेस्ट सीरीज का पहला मुकाबला गंवाने के बाद न्यूजीलैंड ने शानदार वापसी की है. कीवी टीम ने दूसरे मुकाबले में बांग्ला टीम को 4 विकेट से रोमांचक शिकस्त दी है. कीवी टीम ने यह जीत तब हासिल की जब मैच के पहले ही दिन उसकी स्थिति पूरी तरह से खराब हो गई थी. कीवी टीम की इस जीत में ग्लेन फिलिप्स और एजाज पटेल ने अहम भूमिका निभाई.


इस मुकाबले में बांग्लादेश के कप्तान नजमुल हुसैन शांतो ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी चुनी. पिच पर शुरू से ही स्पिनर्स को मदद मिली और बांग्लादेश के विकेट नियमित अंतराल में गिरते रहे. पहले सेशन में 15 ओवर के भीतर ही बांग्लादेश की टीम 47 रन पर टॉप ऑर्डर के चारों बल्लेबाज को खो चुकी थी. यहां से मुशफिकुर रहीम (35) और शहादत हुसैन (31) ने 57 रन की साझेदारी कर बांग्ला टीम को 100 के पार पहुंचाया. इसी स्कोर पर मुशफिकुर फील्डिंग में बाधा पहुंचाने के कारण आउट दिए गए. इसके बाद पूरी बांग्ला टीम 172 रन सिमट गई. न्यूजीलैंड के लिए मिचेल सेंटनर और ग्लैन फिलिप्स ने 3-3, एजाज पटेल ने 2 और टीम साउदी ने एक विकेट लिया.


न्यूजीलैंड के गेंदबाजों के इस लाजवाब प्रदर्शन के बाद बांग्लादेशी स्पिनर्स ने कहर बरपाया. पहले दिन का खेल खत्म होने तक बांग्लादेश के स्पिनर्स कीवी टीम को 55 रन पर 5 झटके दे चुके थे. तैजुल इस्लाम ने 3 और मेहदी हसन मिराज ने 2 विकेट चटकाए. इस तरह मैच के पहले दिन कीवी टीम पूरी तरह से बैकफुट पर आ गई थी.


ग्लेन फिलिप्स के 87 रन ने न्यूजीलैंड को बचाया
खराब मौसम और बारिश के चतले मैच के दूसरे दिन एक भी गेंद नहीं फेंकी जा सकी और तीसरे दिन भी सीमित ओवर की फेंके जा सके. यहां ग्लेन फिलिप्स ने कीवी पारी को संभाला. उन्होंने 72 गेंद पर 87 रन जड़ते हुए न्यूजीलैंड को पहली पारी के आधार पर 8 रन की लीड दिला थी. न्यूजीलैंड ने अपनी पहली पारी में 180 रन बनाए. तीसरे दिन का खेल खत्म होने तक न्यूजीलैंड ने बांग्लादेश के दो विकेट भी चलते कर दिए.


न्यूजीलैंड के एजाज पटेल ने बरपाया कहर
चौथे दिन की शुरुआत में बांग्लादेश की टीम 2 विकेट खोकर 38 रन के स्कोर से आगे बढ़ी. सलामी बल्लेबाज जाकिर हसन ने 59 रन की लाजवाब पारी खेली. लेकिन दूसरे छोर से उन्हें कोई साथ नहीं मिला. यहां बांग्लादेश की दूसरी पारी महज 144 रन पर ढेर हो गई. कीवी स्पिनर एजाज पटेल ने 57 रन खर्च कर 6 विकेट झटकते हुए बांग्लादेश को पूरी तरह तोड़ दिया. मिचेल सेंटनर ने भी तीन विकेट चटकाए. इस तरह न्यूजीलैंड को अब जीत के लिए महज 137 रन का टारगेट था. 


एक बार फिर फिलिप्स बने पालनहार
स्पिन ट्रैक पर यह टारगेट भी आसान नहीं था. न्यूजीलैंड की टीम 69 रन पर ही अपने 6 विकेट गंवा बैठी थी. मेहदी हसन मिराज के तीन झटकों और तैजुल इस्लाम के दो विकटों ने न्यूजीलैंड को एक बार फिर बैकफुट पर ला दिया था. लेकिन यहां से एक बार फिर ग्लेन फिलिप्स ने ताबड़तोड़ 40 रन जड़े. उनके साथ मिचेल सेंटनर ने भी 35 रन की पारी खेली. दोनों के बीच नाबाद 70 रन की साझेदारी हुई और न्यूजीलैंड यह मुकाबला 4 विकेट से जीत गई.


यह भी पढ़ें...


Paras Mhambrey: 'कोई भी कोच मोहम्मद शमी जैसा आर्टिस्ट नहीं बना सकता', टीम इंडिया के बॉलिंग कोच का बयान