Finn Allen Corona Positive: न्यूजीलैंड के बल्लेबाज Finn Allen कोरोना पॉजिटिव, बांग्लादेश के साथ टी-20 सीरीज पर खतरा
Finn Allen Corona Positive: फिन एलेन इंग्लैंड में द हंड्रेड टूर्नामेंट का हिस्सा थे. ढाका पहुंचने के बाद वह कोविड पॉजिटिव पाए गए. फिलहाल वह आइसोलेशन में हैं.
![Finn Allen Corona Positive: न्यूजीलैंड के बल्लेबाज Finn Allen कोरोना पॉजिटिव, बांग्लादेश के साथ टी-20 सीरीज पर खतरा BAN vs NZ: New Zealand batsman Finn allen Corona positive T20 Series with Bangladesh in danger ANN Finn Allen Corona Positive: न्यूजीलैंड के बल्लेबाज Finn Allen कोरोना पॉजिटिव, बांग्लादेश के साथ टी-20 सीरीज पर खतरा](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2021/08/24/c175d9e1b1c93a32f3aea7ea3e6ac0a8_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Finn allen Corona positive: बांग्लादेश और न्यूजीलैंड के खिलाफ आगामी 1 सितंबर से पांच मैचों की टी-20 सीरीज खेली जानी है. लेकिन सीरीज से पहले न्यूजीलैंड (New Zealand) के बल्लेबाज फिन एलेन (Finn allen ) बांग्लादेश पहुंचने के बाद कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं. न्यूजीलैंड क्रिकेट (New Zealand Cricket) ने मंगलवार को इसकी पुष्टि की. एलेन इंग्लैंड से रवाना होने से पहले ठीक थे और उन्होंने सभी जरूरी टेस्ट पास किए थे. इंग्लैंड में वह द हंड्रेड टूर्नामेंट में बर्मिघम फोएनिक्स का प्रतिनिधित्व कर रहे थे, लेकिन ढाका पहुंचने के बाद वह पॉजिटिव पाए गए. कोविड वैक्सीन लेने के बावजूद वह कोरोना संक्रमित मिले हैं.
न्यूजीलैंड क्रिकेट ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर लिखा, "एलेन क्वारंटीन में हैं और उनका इलाज बीसीबी मुख्य मेडिकल अधिकारी कर रहे हैं. वह न्यूजीलैंड के मुख्य मेडिकल अधिकारी के साथ भी संपर्क में हैं और टीम के डॉक्टर पेच मैकगह क्वारंटीन के दौरान उनकी निगरानी कर रहे हैं."
BLACKCAPS batsman Finn Allen has tested positive for COVID-19 on arrival in Bangladesh. Allen is fully-vaccinated and passed all his pre-departure tests in England - before testing positive 48 hours after arrival in Dhaka. #BANvNZ https://t.co/Z1tpVZQrts
— BLACKCAPS (@BLACKCAPS) August 24, 2021
न्यूजीलैंड के मैनेजर माइक सेंडली ने कहा, "फिन के लिए यह काफी दुर्भाग्यपूर्ण है. वह इस वक्त सहज महसूस कर रहे हैं और उम्मीद है कि वह जल्द स्वस्थ होंगे. बांग्लादेश क्रिकेट अधिकारी अपनी प्रतिक्रिया में बेहद पेशेवर रहे हैं और इसके लिए हम उनके आभारी हैं. वे मामले को बहुत गंभीरता से ले रहे हैं."
टीम के अन्य साथी ढाका पहुंचने के साथ ही अपने-अपने कमरों में तीन दिन तक आइसोलेशन में रहेंगे. एलेन की उपलब्धता और रिप्लेसमेंट को लेकर फैसला आने वाले समय में लिया जाएगा. आइसीलोशन पीरियड के बाद उनके लगातार नेगेटिव टेस्ट आने के बाद उन्हें टीम के साथ जुड़ने दिया जाएगा. न्यूजीलैंड को बांग्लादेश के साथ ढाका में पांच टी 20 मैचों की सीरीज खेलनी है. पहला मुकाबला एक सितंबर को खेला जाना है.
यह भी पढ़ेंः Tokyo Paralympic 2021: टोक्यो पैरालंपिक में Afghanistan का झंडा शामिल कर दिया गया खास संदेश
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)