BAN vs PAK: ICC ने पाकिस्तानी गेंदबाज Hasan Ali को लगाई फटकार, जानिए क्या है मामला
Hasan Ali Controversy: हसन अली ने पाकिस्तान और बांग्लादेश के बीच खेली जा रही T20 सीरीज के दौरान बल्लेबाज को आउट करने के बाद यह हरकत की.
ICC Action on Hasan Ali: पाकिस्तान के तेज गेंदबाज हसन अली (Hasan Ali) एक बार फिर सुर्खियों में हैं. इस बार उन्होंने बांग्लादेश दौरे पर एक ऐसी हरकत कर दी, जिससे नाराज आईसीसी (ICC) ने उन्हें फटकार लगाकर अनुशासनात्मक कार्रवाई की है. इसके अलावा आईसीसी ने बांग्लादेश पर धीमी ओवर गति के लिए जुर्माना भी लगाया है. टी20 वर्ल्ड कप के बाद पाकिस्तान की टीम बांग्लादेश के दौरे पर है और इस वक्त दोनों देशों के बीच टी20 सीरीज खेली जा रही है.
क्या है पूरा मामला?
पाकिस्तान और बांग्लादेश के बीच शनिवार को टी20 मैच खेला गया. जब इस मैच में बांग्लादेश की टीम बल्लेबाजी कर रही थी, उस वक्त हसन अली ने यह हरकत कर दी. यह घटना 17वें ओवर में हुई, जब हसन ने बल्लेबाज नुरूल हसन को आउट करने के बाद अनुचित तरीके से इशारा किया. उन्होंने आईसीसी आचार संहिता के खिलाड़ियों और सहयोगी स्टाफ से संबंधित अनुच्छेद 2.5 के लेवल एक का उल्लघंन किया.
क्या है आईसीसी का अनुच्छेद 2.5?
दरअसल आईसीसी का अनुच्छेद 2.5 ‘‘एक अंतरराष्ट्रीय मैच के दौरान ऐसी भाषा, एक्शन और भाव भंगिमा से संबंधित है, जो बल्लेबाज को आउट होने के बाद आक्रामक प्रतिक्रिया करने के लिये उकसा सकती है." अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (ICC) ने एक बयान में कहा, ‘‘इसके अलावा हसन के अनुशासनात्मक रिकार्ड में एक डिमैरिट अंक जोड़ दिया है, जिनका यह 24 महीने में पहला उल्लघंन है.’’
बांग्लादेश पर लगा मैच फीस का 20% जुर्माना
बांग्लादेश के खिलाड़ियों पर मैच के दौरान धीमी ओवर गति के लिये उनकी मैच फीस का 20 प्रतिशत जुर्माना लगाया गया है, जिन्हें निर्धारित समय से एक ओवर कम पाया गया. आईसीसी ने कहा, ‘‘आईसीसी आचार संहिता के अनुच्छेद 2.22 के अनुसार खिलाड़ियों पर निर्धारित समय में गेंदबाजी में टीम के प्रत्येक ओवर कम फेंकने के लिये 20 प्रतिशत मैच फीस का जुर्माना लगाया जाता है.’’ हसन और बांग्लादेशी कप्तान महमूदुल्लाह ने मैच रैफरियों के एमिरेट्स आईसीसी अंतरराष्ट्रीय पैनल के नीयामुर राशिद द्वारा प्रस्तावित अपने उल्लघंन स्वीकार कर लिये हैं, जिससे आधिकारिक सुनवाई की जरूरत नहीं पड़ी.
यह भी पढ़ेंः IND vs NZ 3rd T20: क्लीन स्वीप पर रहेंगी टीम इंडिया की नजरें, ईशान-गायकवाड़ और आवेश खान को मिल सकता है मौका
INDvsNZ: जब सिक्योरिटी तोड़कर रोहित के पैरों तले मैदान में लेट गया फैन, देखिए वीडियो