SA vs BAN: ICC के इस नियम की वजह से हारा बांग्लादेश, दूसरी टीमों के लिए भी घातक हो सकता है यह रूल
T20 World Cup 2024: टी20 वर्ल्ड कप 2024 में दक्षिण अफ्रीका और बांग्लादेश के बीच खेले गए मैच में एक ऐसा नियम देखने को मिला, जिसने सभी के होश उड़ा दिए. यही नियम बांग्लादेश की हार का कारण बना.
BAN vs SA ICC Rule: टी20 वर्ल्ड कप 2024 के 21वें मुकाबले में अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट काउंसिल (ICC) का एक नियम बांग्लादेश के लिए नासूर बन गया. आईसीसी के इस नियम के चलते बांग्लादेश को दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ मुकाबला गंवाना पड़ गया. यह नियम टूर्नामेंट में बाकी टीमों के लिए भी काफी घातक साबित हो सकता है. इस नियम के तहत अंपायर ने बांग्लादेश टीम को चौका नहीं दिया था. तो क्या है नियम, जो बांग्लादेश की हार का कारण बना? आइए समझते हैं.
बांग्लादेश ने दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ 04 रनों से मैच गंवाया और अंपायर ने बांग्लादेश को मैच में एक चौका नहीं दिया था, जो मैच के विनिंग रन साबित हो सकते थे. यह चौका बांग्लादेश को टूर्नामेंट में लगातार दूसरी जीत दिला सकता था, लेकिन ऐसा हो नहीं सका.
दरअसल दूसरी पारी के दौरान जब बांग्लादेश लक्ष्य का पीछा कर रही थी, तब 17वें ओवर की दूसरी गेंद पर टीम को लेग बाई के चार रन नहीं दिए गए. हुआ कुछ यूं, अफ्रीका के तेज़ गेंदबाज़ ओटनील बार्टमैन ने बांग्लादेश के बल्लेबाज़ महमूदुल्लाह को गेंद फेंकी, जो उनके पैड पर लगती हुई पीछे की तरफ निकल गई और बाउंड्री लाइन पार कर गई. कायदे में तो इसे लेग बाई का चौका दिया जाना चाहिए था. लेकिन, गेंद के बाउंड्री लाइन तक पहुंचने से पहले अफ्रीका की तरफ से एलबीडब्ल्यू की अपील कर दी गई.
अफ्रीका की अपील पर फील्ड अंपायर ने महमूदुल्लाह को आउट दे दिया. लेकिन महमूदुल्लाह ने तुरंत रिव्यू लिया और फिर थर्ड अंपायर ने उन्हें नॉटआउ दे दिया. इस हिसाब से आपके मन में आ रहा होगा कि नॉटआउट होने के बाद बांग्लादेश को लेग बाई का चौका मिल जाना चाहिए. लेकिन नियम के चलते ऐसा नहीं हुआ. नियम के मुताबिक अगर अगर अंपायर ने आउट के लिए उंगली खड़ी कर दी, तो गेंद पर लगी बाउंड्री या लिया गया कोई भी रन नहीं जोड़ा जाएगा. अंपायर के आउट देने के बाद गेंद डेड हो जाती है.
किसी भी टीम को बर्बाद कर सकता है यह नियम
यह एक ऐसा नियम है, जो किसी भी टीम को पल में बर्बाद कर सकता है. मान लीजिए अगर वर्ल्ड कप का फाइनल मैच चल रहा है और टीम को आखिरी गेंद पर सिर्फ 1 या 2 रन चाहिए हैं और गेंद बल्लेबाज़ के पैड पर लगती है और वह भागकर दो रन ले लेता है, लेकिन फील्डिंग टीम ने उसी दौरान अपील कर दी और फील्ड अंपायर ने आउट दे दिया. लेकिन, असल में खिलाड़ी आउट नहीं है और रिव्यू लेने के बाद वह बच जाता है. लेकिन उस रिव्यू का कोई फायदा नहीं होगा क्योंकि नियम के मुताबिक बल्लेबाज़ के भागे हुए वह 1 या 2 रन नहीं जोड़े जाएंगे और दूसरी टीम जीत जाएगी.
ये भी पढ़ें...