BAN vs SL: एक ही मैच में चोटिल हुए बांग्लादेश के चार खिलाड़ी, दो को तो स्ट्रेचर से ले जाना पड़ा बाहर
Bangladesh vs Srilanka: बांग्लादेश ने श्रीलंका को वनडे सीरीज के तीसरे मुकाबले में हरा दिया. इस मैच में बांग्लादेश के 4 खिलाड़ी चोटिल हो गए.
![BAN vs SL: एक ही मैच में चोटिल हुए बांग्लादेश के चार खिलाड़ी, दो को तो स्ट्रेचर से ले जाना पड़ा बाहर BAN vs SL 3rd ODI Bangladesh 4 players injured Mustafizur rahman jaker ali Anamul Haque BAN vs SL: एक ही मैच में चोटिल हुए बांग्लादेश के चार खिलाड़ी, दो को तो स्ट्रेचर से ले जाना पड़ा बाहर](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/03/18/c80525f1cd64b58f5abcf5ec8941ed861710765001726344_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Bangladesh vs Srilanka ODI: बांग्लादेश ने श्रीलंका को तीन मैचों की वनडे सीरीज में 2-1 से हरा दिया. बांग्लादेश ने सीरीज के तीसरे और आखिरी मुकाबले में 4 विकेट से जीत दर्ज की. यह मैच चटगांव में सोमवार को खेला गया. बांग्लादेश ने सीरीज तो जीत ली लेकिन उसको एक बड़ा नुकसान हो गया. टीम के चार खिलाड़ी एक ही मैच में चोटिल हो गए. तेज गेंदबाज मुस्तफिजुर रहमान, अनामुल हक, जाकिर अली और सौम्य सरकार चोटिल हो गए. दो खिलाड़ियों की चोट इतनी गंभीर थी कि उन्हें स्ट्रेचर के सहारे बाहर ले जाना पड़ा.
दरअसल श्रीलंका वनडे सीरीज के तीसरे मैच में पहले बैटिंग करने मैदान पर उतरी. इस दौरान मुस्तफिजुर रहमान और जाकिर अली बुरी तरह चोटिल हो गए. इन दोनों ही खिलाड़ियों को स्ट्रेचर से बाहर ले जाना पड़ा. मुस्तफिजुर रहमान श्रीलंकाई पारी के दौरान 48वां ओवर कर रहे थे. वे इस ओवर की पहली गेंद डालने के बाद दिक्कत का सामना करते दिखे. उनकी हालत इतनी खराब हो गई कि वे उठ भी नहीं पा रहे थे. इसके बाद उन्हें स्ट्रेचर से मैदान से बाहर ले जाना पड़ा.
बांग्लादेश-श्रीलंका मैच की एक बड़ी घटना 50वें ओवर के दौरान हुई. बांग्लादेश की ओर से श्रीलंकाई पारी का आखिरी ओवर तस्किन अहमद कर रहे थे. उनके ओवर की पांचवीं गेंद पर प्रमोद ने शॉट खेला. गेंद हवा में थी. यह देख अनामुल और जाकिर दोनों गेंद की तरफ दौड़े. इसी दौरान दोनों की भिड़ंत हो गई. जाकिर घायल हो गए. हालांकि अनामुल ने कैच ले लिया. जाकिर के स्ट्रेचर से बाहर ले जाना पड़ा.
बांग्लादेश के खिलाड़ी सौम्य सरकार भी चोटिल हो गए. वे गेंद रोकने की कोशिश में विज्ञापन बोर्ड से टकरा गए. उनकी गर्दन बोर्ड से टकराई और चोटिल हो गए. इस तरह बांग्लादेश के कुल चार खिलाड़ी चोटिल हो गए.
बता दें कि श्रीलंका ने तीसरे वनडे में 235 रन बनाए थे. इसके जवाब में श्रीलंका ने 6 विकेट गंवाकर 40.2 ओवरों में लक्ष्य हासिल कर लिया. उसने यह मैच 4 विकेट से जीता.
#MustafizurRahman struggled with cramps during the third ODI against Sri Lanka and had to be stretchered off 😢 pic.twitter.com/9Wyt7xSt62
— Chityala srikanth (@srichanti73) March 18, 2024
यह भी पढ़ें : KKR IPL 2024: KKR के प्रैक्टिस मैच में रनों की सुनामी, साल्ट-पांडे का तूफानी अर्धशतक
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)