Sri Lanka vs Bangladesh 1st Innings Highlight: दुबई में खेले जा रहे एशिया कप के पांचवें मुकाबले में बांग्लादेश ने पहले खेलने के बाद 20 ओवर में 7 विकेट पर 183 रन बनाए. करो या मरो के इस मुकाबले में श्रीलंकाई टीम को जीत के लिए 184 रन बनाने होंगे. बांग्लादेश के लिए अफीफ हुसैन ने सबसे ज्यादा 39 रन बनाए. वहीं मेहंदी हसन मेराज ने 38 और महमूदुल्लाह रियाद ने 27 रन बनाए.
बांग्लादेश ने एक समय सिर्फ 87 रनों पर चार विकेट गंवा दिए थे. लेकिन इसके बाद अफीफ हुसैन और महमूदुल्लाह रियाद ने 57 रनों की साझेदारी कर टीम को संकट से निकाला. फिर अंत में मोसद्दक हुसैन ने 9 गेंदों में 24 और तस्कीन अहमद ने 6 गेंदों में 11 रन बनाकर अपनी टीम को बेहद मज़बूत स्थिति में पहुंचा दिया. ये दोनों नाबाद लौटे.
बांग्लादेश ने किया था बड़ा प्रयोग
आज बांग्लादेश के लिए शब्बीर अहमद और मेहंदी हसम मेराज ओफनिंग के लिए आए. दोनों ने इंटरनेशनल क्रिकेट में पहली बार पारी की शुरुआत की. हालांकि, शब्बीर ज्यादा देर नहीं टिक सके औऱ सिर्फ 5 रन बनाकर आउट हो गए. हालांकि, इसके बाद मेहंदी श्रीलंकाई गेंदबाजों पर टूट पड़े.
महेंदी ने मैदान के चारों तरफ बड़े बड़े शॉट्स लगाए और पावर प्ले में स्कोर 50 के पार पहुंचा दिया. हालांकि, इसके बाद वह सातवें ओवर में आउट हो गए. उन्होंने 26 गेंदों में 2 चौकों और 2 छक्कों की मदद से 38 रन बनाए.
महेंदी के आउट होते ही बांग्लादेश ने जल्द ही दो औऱ विकेट गंवा दिए. इस दौरान शाकिब अल हसन 22 गेंदों में 24 और मुश्फिकुर रहीम पांच गेंदों में चार रन बनाकर आउट हुए.
बांग्लादेश ने एक समय सिर्फ 87 रनों पर चार विकेट गंवा दिए थे. लेकिन इसके बाद अफीफ हुसैन और महमूदुल्लाह रियाद ने 57 रनों की साझेदारी कर टीम को संकट से निकाला. अफीफ ने 22 गेंदों में 39 रन बनाए. उनके बल्ले से 4 चौके और 2 छक्के निकले. वहीं महमूदुल्लाह ने 22 गेंदों में एक चौके और एक छक्के की मदद से 27 रन बनाए.
इन दोनों के आउट होने के बाद मेहंदी हसन भी सिर्फ एक रन बनाकर पवेलियन लौट गए. फिर अंत में मोसद्दक हुसैन और तस्कीन अहमद ने कमाल कर दिया. मोसद्दक हुसैन ने 9 गेंदों में 24 और तस्कीन अहमद ने 6 गेंदों में 11 रन बनाकर अपनी टीम को बेहद मज़बूत स्थिति में पहुंचा दिया. ये दोनों नाबाद लौटे.
ये भी पढ़ें-
Asia Cup 2022: किसने बनाए सबसे ज्यादा रन और किसने झटके सबसे ज्यादा विकेट, जानिए पूरी लिस्ट