BAN vs SL Match Preview: आज बांग्लादेश और श्रीलंका की भिड़ंत, जानें संभावित प्लेइंग-11 और पिच का मिजाज
SL vs BAN: वर्ल्ड कप 2023 में आज (6 नवंबर) श्रीलंका और बांग्लादेश के बीच टक्कर होगी. यह मुकाबला दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में दोपहर दो बजे शुरू होगा.
SL vs BAN Possible Playing 11: वर्ल्ड कप 2023 के 38वें मुकाबले में बांग्लादेश और श्रीलंका आमने-सामने होंगे. बांग्लादेश तो सेमीफाइनल की रेस से बाहर हो चुकी है लेकिन श्रीलंका के लिए फिलहाल धुंधली सी उम्मीद जिंदा है. इस उम्मीद को जिंदा रखने के लिए ही श्रीलंकाई खिलाड़ी आज मैदान में उतरेंगे. वैसे, बांग्लादेश की टीम भी एक उम्मीद के साथ श्रीलंका के खिलाफ उतरेगी. यह उम्मीद पॉइंट्स टेबल में टॉप-7 पर रहते हुए चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के क्वालिफिकेशन से जुड़ी होगी. दरअसल, इस वर्ल्ड कप में टॉप-7 टीमों को सीधे साल 2025 में होने वाली चैंपियंस ट्रॉफी की टिकट मिल जाएगी.
बहरहाल, इस मुकाबले में पूरा फोकस श्रीलंका पर होगा. श्रीलंका को अगर अब भी सेमीफाइनल में पहुंचना है तो उसे यह मुकाबला विशाल अंतर से जीतना होगा और फिर उसे अगले मुकाबले में न्यूजीलैंड को भी बड़ी शिकस्त देनी होगी. इसके साथ ही उसे पाकिस्तान और अफगानिस्तान के बाकी मैचों के नतीजे भी अपने पक्ष में जाने की दुआ मांगनी होगी.
दिल्ली में है मुकाबला, खूब बरस सकते हैं रन
बांग्लादेश और श्रीलंका की टीमें दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में टकराएंगी. इस मैदान पर फिलहाल खूब रन बरस रहे हैं. इस मैदान के दो सबसे बड़े स्कोर इसी वर्ल्ड कप में बने हैं. दक्षिण अफ्रीका ने तो यहां इसी टूर्नामेंट में 400+ का स्कोर खड़ा कर दिया था. आज भी यहां जमकर चौकों-छक्कों की बारिश हो सकती है. यहां तेज गेंदबाजों को भी थोड़ी मदद मिल सकती है. स्पिनर्स के लिए यहां ज्यादा मौके नहीं होंगे. दूसरी पारी में ओस गिरने की संभावना रहेगी. ऐसे में टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने वाली टीम फायदे में रह सकती है.
दोनों टीमों में बदलाव की कितनी संभावना?
बांग्लादेश और श्रीलंका की टीमें बैक टू बैक हार के बाद भी आज अपनी प्लेइंग-11 में बदलाव नहीं करना चाहेगी. ऐसा इसलिए क्योंकि बेंच पर बैठे खिलाड़ी भी इस वर्ल्ड कप में कुछ खास रंग नहीं बिखेर पाए हैं. यानी दोनों टीमों की प्लेइंग-11 लगभग वही रह सकती है जो पिछले मुकाबलों में थी.
बांग्लादेश: लिटन दास, तंजिद हसन, नजमुल हुसैन शान्तो, शाकिब अल हसन (कप्तान), मुशफिकुर रहीम (विकेटकीपर), महमूदुल्लाह, तौहीद हृदौय, मेहदी हसन मिराज, तस्किन अहमद, मुस्ताफिजुर रहमान, शोरिफुल इस्लाम.
श्रीलंका: पाथुम निसंका, दिमुथ करुणारत्ने, कुसल मेंडिस (कप्तान, विकेटकीपर), सदीरा समराविक्रमा, चरिथ असलंका, एंजेलो मैथ्यूज, दुशान हेमंता, महीश तीक्ष्णा, कासुन राजिथा, दुश्मांता चमीरा, दिलशान मदुशंका.
कैसा है हेड टू हेड रिकॉर्ड?
दोनों टीमों के बीच वनडे क्रिकेट में 53 मैच खेले गए हैं. श्रीलंका की टीम हावी रही है. श्रीलंकाई टीम ने बांग्लादेश को 42 मुकाबलों में हराया है. वहीं, बांग्लादेश को महज 9 मैचों में जीत मिली है. दो मैचों बेनतीजा रहे हैं.
यह भी पढ़ें...