Bangladesh vs Sri Lanka: हाल ही में बांग्लादेश और श्रीलंका के बीच खेली गई 2 टेस्ट मैचों की सीरीज में बांग्लादेश को 1-0 से हार का सामना करना पड़ा था. सीरीज का पहला टेस्ट ड्रा रहा था तो दूसरे मुकाबले में श्रीलंका ने बांग्लादेश को 10 विकेट से हराया था. इस हार के साथ ही बांग्लादेश क्रिकेट टीम को अब एक और झटका लगा है. मोमिनुल हक ने बांग्लादेश टेस्ट टीम की कप्तानी छोड़ी दी है. उन्होंने अक्तूबर, 2019 में टेस्ट कप्तान की जिम्मेदारी संभाली थी और उन्होंने करीब तीन साल टीम की कमान संभाली.


मुझे बैटिंग पर फोकस करना है
ईएसपीएन क्रिकइन्फो से बातचीत में मोमिनुल ने कहा, 'जब आप अच्छा खेलते हैं तो भले ही टीम जीत नहीं पाए लेकिन फिर भी आप उसे प्रेरित करने की स्थिति में होते हैं. मुझे लगा कि जब मैं रन नहीं बना रहा हूं और टीम जीत नहीं रही है तो टीम की कप्तानी करना कठिन है. ऐसे में मुझे बेहतर लगा कि कप्तानी छोड़ दी जाए.उन्होंने कहा, 'मुझे लगता है कि अब मुझे अपनी बैटिंग पर फोकस करने की जरूरत है. बोर्ड अध्यक्ष ने मुझे कप्तान बने रहने के लिए कहा, पर मैं कप्तान नहीं रहना चाहता.'


सिर्फ 3 टेस्ट ही जीत सकी टीम
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक टेस्ट टीम की कमान संभालने वाले मोमिनुल रन बनाने के लिए लगातार संघर्ष कर रहे थे. साल 2022 में उन्होंने 162 रन बनाए, इस दौरान उनका औसत 16.20 का रहा. मोमिनुल की कप्तानी में बांग्लादेश टीम सिर्फ तीन टेस्ट जीती सकी, वहीं टीम को 12 में हार का सामना करना पड़ा. इसके अलावा 2 मैच ड्रा भी रहे. बांग्लादेश ने इस साल की शुरुआत माउंट माउंगानुई में न्यूजीलैंड के खिलाफ ऐतिहासिक जीत के साथ की थी. इसके बाद टीम को अगले पांच टेस्ट में से चार में हार का सामना करना पड़ा.


ये भी पढ़ें...


IPL: इन विदेशी खिलाड़ियों ने राजस्थान रॉयल्स के लिए बनाए हैं सबसे ज्यादा रन, देखें लिस्ट


IPL 2022: गुजरात टाइटंस की जीत पर बिहारी फैन ने बदला सैलून का नाम, फ्री किया हेयर कट