BAN vs WI: तीसरे वनडे में बांग्लादेश ने वेस्टइंडीज को 120 रनों से दी मात, 3-0 से जीती सीरीज
बांग्लादेश ने पहले खेलने के बाद 50 ओवरों में छह विकेट के नुकसान पर 297 रन बनाए. इसके जवाब में वेस्टइंडीज की पूरी टीम 44.2 ओवर में 177 रनों पर सिमट गई.
BAN vs WI: बांग्लादेश ने जहुर अहमद चौधरी स्टेडियम में खेले गए तीसरे वनडे मुकाबले में वेस्टइंडीज को 120 रनों से हरा दिया. इसके साथ मेजबान टीम ने तीन मैचों की सीरीज 3-0 से अपने नाम कर ली. वेस्टइंडीज ने इस मैच में टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया. हालांकि, उसका यह फैसला गलत साबित हुआ और बांग्लादेश ने पहले खेलने के बाद 50 ओवरों में छह विकेट के नुकसान पर 297 रन बनाए. इसके जवाब में वेस्टइंडीज की पूरी टीम 44.2 ओवर में 177 रनों पर सिमट गई.
बांग्लादेश के लिए कप्तान तमीम इकबाल ने 80 गेंदो में 64 रनों की पारी खेली. उन्होंने अपनी इस पारी में तीन चौके और एक छक्का लगाया. उनके अलावा विकेटकीपर बल्लेबाज़ मुश्फिकुर रहीम और ऑलराउंडर महमुदुल्लाह रियाद ने भी 64-64 रनों की ताबड़तोड़ पारियां खेलीं. रहीम ने 55 गेंदो की अपनी पारी में चार चौके और दो छक्के लगाए, वहीं महमुदुल्लाह 43 गेंदो में तीन चौके और तीन छक्के लगाकर नाबाद लौटे.
इसके अलावा ऑलराउंडर शाकिब अल हसन ने भी फिफ्टी जड़ी. शाकिब ने 81 गेंदो में 51 रन बनाए. इस दौरान उनके बल्ले से तीन चौके निकले. इस तरह बांग्लादेश के लिए उसके चार बल्लेबाज़ों ने एक ही मैच में अर्धशतक जड़े. वहीं वेस्टइंडीज की ओर से अल्जारी जोसफ और आर. रीफर ने दो-दो विकेट लिए जबकि के. मायर्स को एक सफलता मिली.
इसके जवाब में खेलने उतरी वेस्टइंडीज टीम 44.2 ओवरों में सभी विकेट गंवाकर 177 रन ही बना सकी. रोवमैन पॉवेल ने उसके लिए सबसे ज्यादा 47 रन बनाए. वहीं क्रूमाह बोनर ने 31 रनों का योगदान दिया. बांग्लादेश की ओर से मोहम्मद सैफीद्दीन ने तीन विकेट लिए जबकि मुस्ताफिजुर रहमान और मेहंदी हसन को दो-दो सफलता मिलीं. तस्कीन अहमद और सौम्या सरकार ने भी एक-एक विकेट चटकाया. मुस्ताफिजुर को मैन ऑफ द मैच चुना गया जबकि शाकिब को मैन ऑफ द सीरीज पुरस्कार से नवाजा गया.
यह भी पढ़ें-
एमएस धोनी के इस नए लुक की हर कोई कर रहा है तारीफ, आपने देखा क्या