BAN vs ZIM, 4th T20: महमुदुल्ला के दमदार अर्द्धशतक से बांग्लादेश ने जिम्बाब्वे को 39 रन से हराया
टी-20 ट्राइंगुलर सीरीज के चौथे मुकाबले में मेजबान बांग्लादेश ने महमुदुल्ला के शानदार अर्द्धशतक के दम पर जिम्बाब्वे को 39 रन से हराया.
टी-20 ट्राइंगुलर सीरीज के चौथे मुकाबले में मेजबान बांग्लादेश ने जिम्बाब्वे को 39 रन से हरा दिया. पहले बल्लेबाजी करने उतरी बांग्लादेश की टीम ने 20 ओवर में 7 विकेट के नुकसान पर 175 बनाए. बांग्लादेश के इस स्कोर के जवाब में जिम्बाब्वे की टीम 20 ओवर में 136 रन बनाकर ऑलआउट हो गई.
इस टी-20 ट्राइंगुलर सीरीज की तीसरी टीम अफगानिस्तान है.
बांग्लादेश की इस सीरीज में तीन मैचों में यह दूसरी जीत थी. इससे पहले उसे एक मैच में अफगानिस्तान के हाथों हार का सामना करना पड़ा था.
इस मुकाबले में जिम्बाब्वे की टीम ने टॉस जीतकर बांग्लादेश को पहले बल्लेबाजी का न्योता दिया. ओपनर बल्लेबाज नजमुल हुसैन (11) और लिटन दास (38) ने टीम को ठोस शुरुआत दिलाई और पहले विकेट के लिए दोनों के बीच 49 रनों की साझेदारी हुई.
हालांकि इसके बाद बांग्लादेश के दो विकेट जल्दी गिर गए लेकिन मुस्फीकुर रहीम और महमुदुल्ला ने पारी को संभाले रखा. बांग्लादेश के लिए सबसे अधिक महमुदुल्ला ने 41 गेंद में 62 रनों रन बनाए जिसमें पांच छक्के और एक चौका शामिल रहा. वहीं रहीम ने ने 26 गेंद में ताबड़तोड़ 32 रनों की पारी खेली.
इन दोनों के आउट होते ही बांग्लादेश की पारी लड़खड़ा गई और पारी की समाप्ति तक बांकी के चार बल्लेबाज टीम के स्कोर में सिर्फ 15 रन ही जोड़ पाए.
जिम्बाब्वे के लिए सबसे अधिक कायल जार्विस ने तीन विकेट लिए. जार्विस के अलावा क्रिस मोफू को दो विकेट मिला. वहीं तिनोटेंडा मुतोम्बोडज़ी और राय बर्ल को एक-एक सफलता मिली.
बांग्लादेश के द्वारा मिले 176 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी जिम्बाब्वे की शुरुआत खराब रही और 50 रन के भीतर उसने अपने 6 विकेट गंवा दिए. जिम्बाब्वे के लिए सबसे अधिक रिचमंड मुतुम्बामी ने 32 गेंद में 54 रनों की पारी खेली. रिचमंड के अलावा कायल जार्विस ने 27 और कप्तान हैमिल्टन मसाकाद्ज़ा ने 25 रन बनाए.
बांग्लादेश के लिए सबसे अधिक शफीउल इस्लाम ने तीन विकेट लिए. इस्लाम के अलावा मुस्तफिजुर रहीम और अमिऊल इस्लाम को दो--दो विकेट मिले जबकि मोहम्मद सैफुउद्दिन और कप्तान शाकिब अल हसन को एक-एक सफलता हासिल हुई.
सीरीज का पांचवा मैच 20 सितंबर को अफगानिस्तान और जिम्बाब्वे बीच खेला जाएगा.