Bando Mein Tha Dum: ऑस्ट्रेलिया में ऐतिहासिक टेस्ट सीरीज जीत पर बनी वेब सीरीज का ट्रेलर लॉन्च, यहां देखें
Web Series: 'बंदों में था दम' वेब सीरीज 16 जून को वूट सेलेक्ट पर दिखाई जाएगी.अमेजन प्राइम पर एशेज सीरीज को लेकर सीरीज आई थी जिसका नाम 'द टेस्ट' था. उसी तर्ज पर इस सीरीज को भी बनाया गया है.
India Australia Test Series: इंडियन क्रिकेट टीम ने साल 2020-21 में ऑस्ट्रेलिया (australia) की जमीं पर ऐतिहासिक टेस्ट सीरीज फतेह की थी.सीरीज के पहले मुकाबले में हार के बाद और कई खिलाड़ियों के चोटिल होने के बाद अजिंक्य रहाणे ने टीम की कमान संभाली थी. रहाणे ने अपनी कप्तानी में टीम की शानदार वापसी कराई थी. इसके बाद भारत ने इस टेस्ट सीरीज को 2-1 से जीत लिया था. अब इस रोमांचक सीरीज पर निर्देशक नीरज पांडे ने वेब सीरीज 'बंदों में था दम' बनाई है. इसका ट्रेलर लॉन्च हो चुका है.
16 जून को वूट सेलेक्ट पर देखें
'बंदों में था दम' वेब सीरीज 16 जून को वूट सेलेक्ट पर दिखाई जाएगी.अमेजन प्राइम पर एशेज सीरीज को लेकर सीरीज आई थी जिसका नाम 'द टेस्ट' था. उसी तर्ज पर इस सीरीज को भी बनाया गया है. उस टेस्ट सीरीज में हिस्सा ले चुके कई खिलाड़ियों के बयान को इसमें शामिल किया गया. साथ ही मुकाबले के दौरान की कहानियों को भी दिखाया जाएगा. इससे पहले निर्देशक नीरज पांडे अपनी वेब सीरीज स्पेशल ऑप्स, फिल्म अ वेन्सडे, एमएस धोनी-द अनटोल्ड स्टोरी, अय्यारी, बेबी और स्पेशल 26 बना चुके हैं.
When everything was against them, they stood tall and showed the world their true grit, strength and determination.
— Voot Select (@VootSelect) June 1, 2022
Witness the story of the greatest fightback. The story behind India’s biggest triumph in Test history.#BandonMeinThaDum - The fight for India’s pride. pic.twitter.com/T6ilpxIbgH
कई खिलाड़ी आएंगे नजर
इस वेब सीरीज में भारतीय क्रिकेटर अजिंक्य रहाणे, स्पिनर आर अश्विन, सलामी बल्लेबाज चेतेश्वर पुजारा, तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज, विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत और हनुमा विहारी ऑस्ट्रेलिया टेस्ट सीरीज के बारे में बताते हुए नजर आएंगे. इसके अलावा इस वेब सीरीज में भारतीय टीम के कोच और मुकाबले की कवरेज कर रहे जर्नलिस्ट भी अपना अनुभव शेयर करेंगे. भारत ने ब्रिस्बेन में आखिरी टेस्ट जीतकर सीरीज अपने नाम की थी.
ये भी पढ़ें...
T20 Blast: मुंबई इंडियंस के पूर्व ओपनर ने जड़ा नाबाद शतक, नॉर्थहैम्पटनशायर ने लीस्टरशायर को हराया
Cricket News: रवि अश्विन का बड़ा बयान, कहा- मैं अपनी परफॉर्मेंस का बिल्कुल भी रिव्यू नहीं करता